ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather update : मकर संक्रांति तक चलती रहेगी ठंडी हवा, IMD ने जारी किया नया अपडेट कटिहार में एक व्यक्ति को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम गोपालगंज में और दो दिन बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश CTET के एग्जाम में फेल होने पर छात्र ने उठा लिया बड़ा कदम, इलाके में सनसनी शौचालय की टंकी से कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस पाटलिपुत्र और बलिया के बीच चलाई जाएगी एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा को लेकर इस दिन से चलेगी ट्रेन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर चल रहे काम को लेकर 2 ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन, पंजाब ने जीता खिताब उपविजेता बना दिल्ली, बिहार-हरियाणा को मिला कांस्य पदक तालाब में किसने डाला जहर?.. 7 लाख की मछलियां तड़प-तड़प कर मरीं लव मैरिज करने के बाद चोर बन गया यूट्यूबर, 10 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

तालाब में किसने डाला जहर?.. 7 लाख की मछलियां तड़प-तड़प कर मरीं

जहानाबाद में एक मछली पालक को लाखों का नुकसान हो गया है। किसी ने 10 कट्ठा में बने तालाब में जहर डाल दिया है। जिसके कारण 7 लाख रूपये मूल्य की मछलियां तालाब में तड़प-तड़प कर मर गईं। इस घटना के बाद पीड़ित काफी सदमें में हैं।

BIHAR POLICE

09-Jan-2025 06:51 PM

By AJIT

Jehanabad: जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले में असामाजिक तत्वों ने 10 कट्ठा में बने तालाब में जहर डाल दिया। जिससे लाखों रुपये की मछलियाँ मर गईं। यह तालाब धनगावां गांव निवासी मुन्ना कुमार का है, जिन्होंने जाफरगंज मोहल्ले में 10 कट्ठा जमीन पर तालाब बनाकर मछली पालन किया था। जब वे आज तालाब पर पहुंचे तो देखा कि सारी मछलियाँ पानी की सतह पर मरी हुई थीं। 


ग्रामीणों की मदद से मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकालकर जमीन के नीचे दफनाया गया। तालाब में मरी हुई मछलियों की कीमत लगभग 7 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि सभी मछलियाँ बाजार में बेचे जाने की तैयारी थी लेकिन किसी ने उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उद्धेश्य से तालाब में जहर डाल दिया।इस घटना के बाद इलाके के मछली पालकों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका कहना है कि तालाब में मछली पालन करके वो बड़ी मुश्किल से अपना घर चला रहे है।


वही असामाजिक तत्व तालाब में जहर डालकर आर्थिक क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आज एक मछली पालक के साथ हुआ कल दूसरे और परसो तीसरे के साथ होगा। तालाब में जहर डालने से सारी मछलियां मर गयी है और मछली पालक को लाखों का नुकसान सहना पड़ रहा है। यदि असामाजिक तत्व इसी तरह का रवैय्या अपनाएंगे तो मजबूरन उन्हें मछली पालन छोड़ना पड़ेगा। जिस तालाब में जहर डाला गया है वहां सभी मछलियों को बाजार में बेचने के लिए ले जाने की तैयारी थी। लेकिन किसी ने दुश्मनी से आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए तालाब में जहर डाल दिया। जिससे करीब 7 लाख रुपए की मछली छटपटा कर मर गई। पीड़ित मछली पालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।