Bihar Teacher News :बहाना बनाकर बार बार ले रहे मेडिकल लीव तो हो जाइए सावधान, छुट्टी को लेकर जारी हुआ नया नियम; जानिए क्या है बदलाव samajwadi party : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा का निधन, समाजवादी परिवार में शोक की लहर पटना में कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी लंदन में रहे या अमेरिका में छोड़ दें जमीन की चिंता, मंत्री बोले..रिकॉर्ड्स डिजिटल होने के बाद बंद हो जाएगा अंचल कार्यालय का सारा खेल छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर शराब कारोबारी फरार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद 18 जनवरी को पटना में कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आ रहे राहुल गांधी! Bihar Crime: भोजपुर का कुख्यात अपराधी पटना से गिरफ्तार, साथी मोहम्मद परवेज के साथ पकड़ा गया एक लाख के ईनामी बिलाल मियां वैशाली में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत शिवहर में 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक बंद, ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, सेमीफाइनल में भिड़ेंगे बिहार-दिल्ली और पंजाब-हरियाणा
08-Jan-2025 10:40 AM
Reported By: AJIT
liquor ban : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसके बाबजूद इस कानून की हकीकत क्या है वह शायद ही किसी से छुपा हुआ हो। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह देखने को मिल रही है कि सरकार ने इन लोगों को इस कानून को सख्ती से लागू करवाने की जवाबदेही दी है वह लोग इसे कमाई का जुगाड़ बना लिए हैं। ऐसे में ताजा मामला जहानाबाद से निकलकर सामने आया है।
दरअसल, सूबे में शराबबंदी कानून लागू हुए 8 साल से ज्यादा हो गया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उत्पाद एवं मध् निषेध विभाग के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। लेकिन, जहानाबाद जिले में उत्पाद विभाग के पुलिस टीम के द्वारा जो कारनामा किया जा रहे हैं वह जानकर आप भी हैरान रहे जाएंगे। यहां जिनको शराब तस्करों को पकड़कर जेल भेजने की जिम्मेदारी दी गई है वही लोग शराब तस्करों से के साथ मिलकर एक गाड़ी पर बैठकर शराब के नशे में झूम रहे हैं। अब इस एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो के सटीकता की पुष्टि नहीं करता है।
इसके अलावा एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है जिसमें शराब तस्करों और उत्पाद विभाग के कुछ पुलिस पदाधिकारी से बातचीत हो रही है। जिसमें शराब तस्करों से पैसे की उगाही, शराब तस्करों के संपत्ति की जानकारी, पकड़े गए शराब को खपाने की प्लानिंग एवं तरह-तरह की बातें आपस में इन लोगों का करने का ऑडियो भी सामने आया है हालांकि फर्स्ट बिहार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन जिस तरह से यह ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ है वह चर्चा का विषय बन गया है एवं उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
वहीं इस मामले में जब हमने जहानाबाद उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से कई बार संपर्क करना चाह तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बताया जाता है कि वायरल वीडियो में गाड़ी में बैठे ब्लू टीशर्ट पहने जो व्यक्ति है वह उत्पाद एवं मध् निषेध विभाग में ASI के पद पर तैनात है। वही गाड़ी में बैठे बीच में एक और भी व्यक्ति वह भी उत्पाद विभाग में ही पुलिस विभाग में तैनात है। और बाकी लोग जहानाबाद जिले के बड़े शराब तस्कर है।