1st Bihar Published by: AJIT Updated Tue, 07 Oct 2025 03:45:57 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
JEHANABAD: जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद पर उनके कार्यालय में ही घुसकर नगर परिषद वार्ड सदस्य संख्या 30 बिभा देवी के पति नीरज कुमार ने हमला कर दिया। हमले में कार्यपालक पदाधिकारी को शरीर पर दो जगह पर चोट के निशान पाये गये है। इस घटना के बाद कार्यालय में अफरा तफरी मच गई।
नगर परिषद के कर्मचारियों ने हमला करने वाले नीरज को पड़कर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पदाधिकारी ने नगर थाने में लिखित रूप से आवेदन दिया है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में फिलहाल भेजा गया है।
वहीं इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद ने बताया कि ये वार्ड पार्षद 30 के पति हैं। यह हमारे कुछ है भी नहीं और इसे पिछले एक महीने से मेरा किसी भी तरह का कोई बातचीत या मुलाकात तक नहीं है। अचानक से यह मेरे कार्यालय में आये और हमारे ऊपर एक मोटे तार से मारने पीटने लगा।
इसके पूर्व में भी इन्होंने मेरे एक कार्यालय के स्टाफ के साथ मारपीट किया था। उस मामले में पुलिस की तरफ से कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई और आज यह मेरे ऊपर भी इस तरह का मारपीट और हमला किया है यह पूरी तरह से सनकी आदमी है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।