बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Apr 2025 09:52:33 PM IST
हैदर काज़मी फिल्म सिटी - फ़ोटो GOOGLE
JEHANABAD: बिहार के जहानाबाद जिले के काकू प्रखंड स्थित हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने दौरा किया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लघु एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने निरीक्षण के दौरान फिल्म सिटी में चल रहे निर्माण एवं शूटिंग कार्यों का गहन अवलोकन किया और इसे बिहार की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
स्वामी त्रिलोकीनाथ जी महाराज के विशेष निमंत्रण पर मंत्री डॉ. सुमन ने फिल्म सिटी पहुंचकर वहां मौजूद दिग्गज कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उभरते फिल्म उद्योग को हरसंभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि “जहानाबाद जो कभी अराजकता के लिए पहचाना जाता था, अब फिल्मी नगरी के रूप में पहचान बनाएगा।”
प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने भी मंत्री से आग्रह किया कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश और मुंबई में फिल्म सिटी की स्थापना हुई है, उसी तर्ज पर बिहार में भी इसे सशक्त रूप में विकसित किया जाए। मंत्री ने इसे "सुशासन और सकारात्मक सोच का जीवंत उदाहरण" बताते हुए कलाकारों को बिहार में ही रोजगार व शूटिंग की बेहतर सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर फिल्म निर्माता धीरज पंडित और पीयूष मेहता द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म का निर्माण माँ शारदा क्रिएटिव पिक्चर्स के बैनर तले आरंभ किया गया। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अखिलेंद्र मिश्रा, गोविंद पांडे, शुभांगी लाटकर, अनिल रस्तोगी, पीयूष सुहाने, दीक्षा सूर्यवंशी, जाह्नवी सोनी समेत अनेक चर्चित चेहरे शामिल हैं।
फिल्म सामाजिक सरोकारों पर आधारित एक पारिवारिक कथा है, जिसके संवाद और दृश्य दर्शकों को गहराई से भावुक कर देंगे। निर्माता-निर्देशक धीरज पंडित ने मंत्री जी से तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर बिहार में फिल्म निर्माण के लिए मजबूत आधार तैयार करने पर बल दिया।
फिल्म सिटी के निर्माणकर्ता हैदर काज़मी ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “अब बिहार के कलाकारों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं, यहीं से फिल्में बनेंगी और पूरे विश्व में ओटीटी के ज़रिए दिखाई जाएंगी। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह, आस्था और रचनात्मक ऊर्जा से भरा रहा। कलाकारों ने बिहार सरकार की इस सकारात्मक पहल और सब्सिडी नीति के प्रति गहरा आभार प्रकट किया।