जहानाबाद का रण : ठेकेदार से नेता बने JDU के स्वघोषित प्रत्याशी अभी से 'वोटरों' की आंख में धूल झोकने की कर रहे प्रैक्टिस ! मोहल्ले की सड़क केंद्रीय पशुपालन मंत्री बनाएंगे ?

जहानाबाद में जेडीयू के स्वघोषित प्रत्याशी जो ठेकेदार से नेता बनने की राह पर हैं, उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर केंद्रीय पशुपालन मंत्री को पत्र लिख डाला. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 20 Sep 2025 01:54:57 PM IST

बिहार चुनाव 2025, जहानाबाद विधानसभा, जेडीयू प्रत्याशी, ठेकेदार नेता, स्वघोषित उम्मीदवार, केंद्रीय मंत्री पत्र, सड़क निर्माण विवाद, बिहार राजनीति, चुनावी तैयारी, NDA सीट खींचातानी

- फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को थैली वाले तथाकथित नेता बेचैन हैं. बेचैनी का आलम ऐसा है कि टिकट के लिए हर हथकंड़ा अपनाने को तैयार हैं. आज एक ऐसे ही ठेकेदार की चर्चा करेंगे. ठेकेदार से नेता बनने को बेचैन स्वघोषित कैंडिडेट इन दिनों सड़क बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री तक को चिट्ठी लिख दे रहे. स्वघोषित कैंडिडेट मोहल्ले की सड़क निर्माण के लिए दूसरे लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय पंचायती राज मंत्री को पत्र लिख दिया है. यानि मोहल्ले की सड़क का निर्माण पंचायती राज सह पशुपालन मंत्री कराएंगे. 

संभावित प्रत्याशी वोटरों की आंख में धूल झोकने की कर रहे प्रैक्टिस !

बिहार में चुनाव से पहले जनता को बेवकूफ बनाने के लिए तरह-तरह के हथियार चलाये जा रहे. कोई नेता शिलान्यास करा रहा तो कोई झूठे आश्वासन दे रहा.कोई चिट्ठी ही लिख दे रहा. यानि संभावित कैंडिडेट अभी से ही वोटरों की आंख में धूल झोकने की कोशिश में जुटे हैं. 

जहानाबाद की सड़क बनाने को केंद्रीय मंत्री को पत्र

बात जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की करेंगे. जहानाबाद में एनडीए में ज्यादा खींचातानी है. जेडीयू-भाजपा-हम-लोजपा में कई दावेदार हैं. सभी संभावित प्रत्याशी टिकट कंफर्म कराने को प्रयासरत्त हैं. जनता को गोलबंद करने में भी जुटे हैं. नाराज लोगों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. क्षेत्र की समस्याओं पर पत्र लिखकर सहानुभूति बटोरने में जुटे हैं. हालांकि चिट्ठी लिखने के इस खेल में स्वघोषित कैंडिडेट की पोल भी खुल जा रही. फिर भी लगे हैं...किसी तरह से मतदाता खुश हो जाय. 2020 के विस चुनाव में जहानाबाद सीट जेडीयू के खाते में थी. लिहाजा जनता दल (यू) के कई दावेदार मैदान में हैं. ऐसे ही एक दावेदार हैं..जो ठेकेदार हैं. अब तक सिर्फ ठेकेदारी की,माल कमाया. अब जेडीयू से प्रत्याशी बनने को बेताब हैं. बेताबी ऐसी है कि नेताओं के दरवाजे-दरवाजे घूम रहे. टिकट की आस लगाए बैठे हैं. अपने नेता को खुश करने में जुटे हैं. खुद को जहानाबाद का सच्चा सिपाही साबित करने  जुटे हैं. लेकिन वे अपनी पोल-पट्टी खुद ही खोल दे रहे. 

लेटर पैड पर ही जेडीयू के कद्दावर नेताओं की छपवा दी तस्वीर 

जेडीयू के स्वघोषित प्रत्याशी जो ठेकेदार से नेता बनने की राह पर हैं...उन्होंने लेटर पैड छपवाया है. उस पर एक तरफ नीतीश कुमार और दूसरी तरफ पार्टी के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री की तस्वीर छपवा दी है. उसी लेटर पैड पर क्षेत्र की समस्याओं को छपवाकर धड़ाधड़ विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भेज रहे. ठेकेदार से नेता बनने  चले उक्त शख्स ने केंद्रीय पंचायती राज व पशुपालन मंत्री को एक पत्र लिखा है. उस लेटर पैड पर जेडीयू के दोनों कद्दावर नेता की तस्वीर छपी है. चिट्ठी लिखकर जेडीयू के स्वघोषित नेता जो ठेकेदार हैं, ने जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र की एक सड़क निर्माण कराने की मांग की है. 

पशुपालन मंत्री बनवायेंगे जहानाबाद में सड़क ?  

भला बताइए तो....नगर परिषद की सड़क का निर्माण केंद्रीय पशुपालन मंत्री कराएँगे ? केंद्रीय मंत्री जहानाबाद के सांसद तो हैं नहीं..जो सड़क निर्माण करा सकें. जेडीयू के स्वघोषित प्रत्याशी सह ठेकेदार ने जैसे ही यह पत्र अपने फेसबुक पर पोस्ट किया, तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. चर्चा इस पर शुरू हो गई कि टिकट मिला नहीं और जनता को बेवकूफ बनाने का काम शुरू ? क्य़ा ऐसे ही लोग जहानाबाद का भला करेंगे ? 

विवेकानंद की रिपोर्ट