Bihar News: बिहार में इस दिन से सैकड़ों घाटों पर शुरू होगा बालू खनन, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी Bihar News: गयाजी एयरपोर्ट से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक्सरे मशीन से चेकिंग में हुआ खुलासा UGC NET Dec 2025: UGC NET का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 15 साल बाद 21 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, रात में भी तटबंधों की निगरानी Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज वर्षा की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, प्रत्याशियों को बताने होंगे आपराधिक केस, खर्च सीमा हुई तय; जान लें पूरी डिटेल BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Feb 2025 08:56:56 PM IST
महिला टीचर का वीडियो वायरल - फ़ोटो GOOGLE
JEHANABAD: जहानाबाद के एनवां स्थित केंद्रीय विद्यालय में तैनात महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षिका बिहार के बारे में अपमानजनक एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। इस वीडियो को देखकर लोग भी हैरान हैं। लोग कह रहे हैं एक टीचर इस तरह की बातें करेंगी तब बच्चों को कैसे पढ़ाएंगी। महिला टीचर का वायरल वीडियो देखिये..वो क्या कह रही है?
वीडियो में शिक्षिका अपनी पोस्टिंग जहानाबाद में होने से नाराज दिख रही हैं और बिहार के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो में महिला टीचर अपनी पोस्टिंग को लेकर काफी नाराज है और यह कह रही है कि हमारी पोस्टिंग जहानाबाद जैसे जिले में क्यों कर दी गई? हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते, गोवा कर देते, ओडिशा, बंगाल या अन्य दूसरे जगह कर देते यहां क्यों कर दिया गया।
मैं अपनी फर्स्ट पोस्टिंग जिन्दगी भर याद रखूंगी, लद्दाख में कोई जाना नहीं चाहता लेकिन रेडी हूं लेकिन मुझे बिहार में पोस्टिंग दे दिया गया है। बिहार के जहानाबाद में पोस्टिंग किये जाने से महिला शिक्षक काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है।
इस वायरल वीडियो के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल शिवचंद्र राम ने बताया कि शिक्षिका इसे अपना निजी मामला बता रही हैं, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी राज्य के लिए महिला टीचर दीपाली कर रही हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है। एक शिक्षक होने के नाते उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या बोल रही हैं और उनके शब्दों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस पर अपनी राय अलग-अलग तरीके से रख रहे हैं। कुछ लोग शिक्षिका के व्यवहार को गलत बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे उनकी निजी राय बता रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग इस बात से सहमत हैं कि एक शिक्षक को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब पढ़े लिखे लोग ही इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करेंगे तो बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह समझ सकते हैं।
ऐसी शिक्षिका बच्चों को क्या शिक्षा देंगी जो खुद सही शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाती है। इस तरह की भाषा का प्रयोग केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने किसी एक व्यक्ति के समक्ष नहीं किया है बल्कि सोशल मीडिया INSHOT प्लेटफार्म पर की है। यह जानते हुए कि वो वायरल हो जाएगी। अब महिला टीचर वायरल हो गयी है। लोग उसकी बातें सुनकर हैरान हैं। कह रहे हैं एक शिक्षित शिक्षक को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। बिहार को लेकर जिस तरह का बयान दिया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
जहानाबाद से अजित की रिपोर्ट..