1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 07 Dec 2025 02:52:43 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के गोपालगंज शहर का लुक बदलने वाला है। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद लोगों को शहर में अक्सर लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी। नगर परिषद और जिला प्रशासन ने फुटपाथी दुकानदारों के लिए व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने की दिशा में वेंडर जोन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है। लंबे समय से दुकानदारों की मांग थी कि उन्हें स्थायी स्थान दिया जाए, ताकि अभियान के दौरान बार-बार हटने की समस्या का सामना न करना पड़े।
वर्तमान में वेंडर जोन के अभाव में ठेला-खोमचा व्यवसायियों को सड़क किनारे या फुटपाथ पर ही दुकान लगानी पड़ती है। इसके कारण शहर के घोष मोड़ से पुरानी चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से मौनिया चौक, मेन रोड से मौनिया चौक, थाना रोड, अस्पताल रोड, आंबेडकर चौक, डीएवी स्कूल रोड समेत अन्य जगहों पर रोजाना जाम की स्थिति बनती है और दुकानदारों को बार-बार कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन ने इस समस्या का स्थायी हल निकालते हुए तीन स्थानों को वेंडर जोन के लिए चयनित किया है। जिसमें हनुमानगढ़ी क्षेत्र, बंजारी स्थित डॉ. सुमन हॉस्पिटल के पास का इलाका और फतहां शामिल हैं। इन जगहों पर जल्द ही व्यवस्थित वेंडर शेड तैयार किए जाएंगे, जिसमें छोटे व्यवसायियों को नियमानुसार दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, वेंडर जोन बनने के बाद सड़क और फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त होंगे, जिससे शहर के यातायात दबाव में काफी कमी आएगी।
कहा जा रहा है कि इस कदम से फुटपाथी दुकानदारों का रोजगार सुरक्षित रहेगा और रोजाना की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही, शहरवासियों को भी सड़क पर अनावश्यक भीड़ और जाम से राहत मिलेगी। नगर परिषद ने यह स्पष्ट किया कि वेंडर जोन बनने के बाद शहर में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदारों को केवल निर्धारित वेंडर जोन में ही व्यापार करने की अनुमति होगी।
इस संबंध में एसडीओ, सदर अनिल कुमार ने बताया कि शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। हनुमानगढ़ी, बंजारी और फतहां में वेंडर जोन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वेंडर जोन तैयार होने के बाद दुकानदारों को नियमानुसार वहीं दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और अतिक्रमण की पुनरावृत्ति पर रोक लगेगी।