शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

गोपालगंज के एक शिक्षक ने स्थापना डीपीओ और क्लर्क पर वेतन फिक्सेशन के लिए 8 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है। ऑडियो वायरल होने के बाद क्लर्क को पद से हटा दिया गया और शो कॉज जारी किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 07:20:12 PM IST

बिहार

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल - फ़ोटो REPORTER

GOPALGANJ:- बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के गृह जिला गोपालगंज में सैलरी फिक्सेशन के नाम पर स्थापना डीपीओ और उनके क्लर्क पर 8 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप एक शिक्षक ने लगाया है। पीड़ित शिक्षक ने घूस मांगने का एक ऑडियो भी जारी किया है। वायरल ऑडियो पीड़ित शिक्षक गयासुद्दीन का है, जो डीपीओ साहेब आलम और उनके क्लर्क बाबूजान के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। 


बरौली प्रखंड के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक मोहम्मद गयासुद्दीन का आरोप है कि पिछले कई साल से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा था। जिसे लेकर उसने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। पटना हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को करीब 22 लाख रुपए वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा पिछले कई महीने से उसके वेतन का भुगतान भी किया गया। पीड़ित शिक्षक से डीपीओ के क्लर्क बाबूजान के द्वारा 8 लाख रुपए बतौर घूस की मांग की गयी। उसके बाद उसका भुगतान किया गया। 


पीड़ित शिक्षक मोहम्मद गयासुद्दीन के मुताबिक उसने विभाग के डीपीओ साहेब आलम और डीपीओ के क्लर्क बाबू जान से कई बार फोन पर बात की और इस बात में उसे बार-बार पैसे लेकर आने बात कही गयी। पीड़ित का आरोप है कि पैसा नहीं देने के चलते उसका सैलरी फिक्सेशन नहीं किया जा रहा है। क्लर्क के द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है।


 जिसकी शिकायत पीड़ित ने गोपालगंज के सदर एसडीएम और शिक्षा विभाग के डीईओ से भी की है। बावजूद इसके अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वही इस मामले में शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर डीपीओ के क्लर्क बाबूजान को पदभार से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ शो कॉज जारी किया गया है। स्पष्टीकरण दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट