ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रीतलाल यादव ने बिल्डरों से वसूली के लिए बनाया गिरोह, पटना पुलिस ने दायर की चार्जशीट Bihar Weather: बिहार के 25 जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी Social Media Ban: नेपाल में भारी प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया बैन हटा, गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

क्या यही शराबबंदी है? गोपालगंज में एक करोड़ की शराब जब्त, विधानसभा चुनाव में खपाने की थी तैयारी

बिहार के गोपालगंज में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ट्रक से करीब 900 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। जब्त वाइन की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 09:07:58 PM IST

बिहार

शराबबंदी का मजाक - फ़ोटो सोशल मीडिया

GOPALGANJ: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी है, महिलाओं के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराब पीने और बेचने पर रोक लगा दी थी। इसे लेकर नये कानून तक बना दिये गये। शराब के चक्कर में आज भी कई लोग जेल में सजा काट रहे हैं। कई लोग आज भी पकड़े जा रहे है, लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद ना तो शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले तस्कर ही अपनी करतूत से बाज आ रहे हैं। इस बार तो बिहार के गोपालगंज जिले में शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रूपये आंकी जा रही है, जिसका इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव में किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरा माल जब्त कर लिया।


आगामी विधानसभा चुनाव के पहले शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट, एनएच 27 पर गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में एक ट्रक से करीब 900 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिस ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है वह इंडेन गैस की गाड़ी है। किसी को शक ना हो इसलिए इस ट्रक में भरकर शराब को बिहार लाया गया था। लोग समझ रहे थे कि ट्रक में सिलेंडर भरा हुआ है। लेकिन जब पुलिस ने ट्रक को जब्त किया तब पूरा मामला सामने आ गया। 


मिली जानकारी के मुताबिक शराब की यह भारी खेप उत्तर प्रदेश से बिहार के मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी। तस्कर इतने शातिर थे कि शराब की पेटियों को छुपाने के लिए ट्रक में लोड किए गए रूई के बोरों के बीच रखा गया था। लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग की सख़्ती के आगे तस्करों की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई। इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व उत्पाद पुलिस निरीक्षक सोनू कुमार ने किया। 


यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा के निर्देश पर की गई। मौके पर उत्पाद विभाग की टीम और कुचायकोट थाना पुलिस ने मिलकर छापेमारी की और एक तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनाव से पहले प्रशासन शराब की तस्करी व अवैध कारोबार पर लगातार नकेल कसने में जुटा है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी को चुनावी माहौल में पुलिस और प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट