1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 07:45:23 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
GAYA: वजीरगंज में बदलाव की लहर अब तूफान बन चुकी है। बसपा के हाथी के साथ बड़ा जनसमर्थन दिख रहा है। बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटू भैया ने कहा कि जनता ने हाथी छाप पर अटूट भरोसा और अपार समर्थन जताया है, और अब हमारी ऐतिहासिक जीत तय मानी जा रही है.
8 नवंबर को वजीरगंज की धरती पर एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें अपार भीड़ उमड़ी। लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ ‘हाथी छाप जिंदाबाद! चिंटू भईया जिंदाबाद!’ के नारे से पूरा माहौल गुंजा दिया। यह रैली सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं थी, बल्कि वजीरगंज की नई दिशा और नई दशा की घोषणा थी।
जनता का सैलाब देखकर यह साफ़ हो गया कि इस बार वजीरगंज में बदलाव निश्चित है, और भविष्य बसपा का है. चिंटू भैया ने कहा की हर समाज, हर वर्ग-यादव, मुस्लिम, राजपूत, भूमिहार, चंद्रवंशी, दलित, महादलित सभी ने एक स्वर में कहा:“हमारा नेता – चिंटू भईया, हमारा प्रतीक– हाथी छाप!” वजीरगंज की यह ऐतिहासिक रोडशो अब जनता की एकता, उम्मीद और परिवर्तन की पहचान बन चुकी है।