1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Oct 2025 02:33:52 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER
DARBHANGA: बिहार के दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के कोठराम में VIP पार्टी उम्मीदवार संतोष सहनी के समर्थन में तेजस्वी यादव और VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने संयुक्त जनसभा की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा अमित शाह हमें धमकी देते हैं कि ऐसा सबक सिखाएंगे कि चुनाव लड़ने से पहले सोचना पड़ेगा।
लेकिन कह देते हैं कि तेजस्वी उनसे डरने वाला नहीं है। जब लालू जी ने उनके गुरु आडवाणी जी को गिरफ्तार कराया था, तब वे भी नहीं डरे थे, तब उनका बेटा क्यों डरेगा। तेजस्वी ने कहा कि उनकी असली लड़ाई बेरोजगारी और पलायन से है। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने गौड़ाबौराम की जनता से कहा कि सोचिए कितना अच्छा होगा, जब आपके घर के बेटे या बेटी को सरकारी नौकरी लगेगा, इसलिए हमारे हाथ को मजबूत बनाए महागठबंधन की जीताये। हमारी सरकार बनेगी तब सारी समस्याएं दूर हो जाएगी। तब किसी को काम करने के लिए दूसरे प्रदेश में नहीं जाना होगा। सब यही रहकर काम-काज करेंगे और घर का एक सदस्य सरकारी नौकरी करेगा।