1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 05:14:12 PM IST
बाबा पर गंभीर आरोप - फ़ोटो REPORTER
DARBHANGA: मिथिलांचल के प्रसिद्ध कथा वाचक श्रवण दास जी महाराज पर एक नाबालिग लड़की ने गंभीर आरोप लगाया है। कथा वाचक पर सार्वजनिक रूप से शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लड़की ने लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि बाबा से जान पहचान 2023 में हुई थी। जिसके बाद 12 मार्च 2024 को श्रवण दास ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और 29 नवंबर 2024 की रात गुप्त तरीके से शादी किया और कहा कि जब तुम बालिग हो जाओगी तब सार्वजनिक रूप से शादी धूमधाम के साथ करेंगे। 17 वर्षीया पीड़िता बिरौल थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने मिथिलांचल के प्रसिद्ध कथा वाचक श्रवण दास जी महाराज पर यह आरोप लगाया है।
नाबालिग अपनी मां के साथ लहेरियासराय महिला थाने पहुंची थी, जहां पत्रकारों को आवेदन तैयार होने की बात कही, इस संबंध में उसने फोटो व वीडियो भी पत्रकारों को उपलब्ध कराए। हालांकि बाद में बिना आवेदन दिए ही वो वहां से चली गई। जाते-जाते पीड़िता मीडिया के कैमरे पर यह कहकर चली गयी कि अब 25 लाख रुपये देने की बात कही जा रही है और मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता अब इस बाबा के झांसे में नहीं पड़ना चाहती है, उसका कहना है कि हिन्दू धर्म में एक ही विवाह होता है, मैं अब उनके साथ ही रहना चाहती हूं। पीड़िता ने बताया कि वीआईपी रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर पचाढ़ी छावनी, वार्ड 42 में वह रहता है।
इधर, आरोप सामने आने के बाद कथा वाचक श्रवण दास ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से 11 मिनट 52 सेकंड का वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया। उनका कहना है कि पिछले दो साल से एक मां-बेटी लगातार उन्हें बदनाम करने का काम कर रही है। उनका दावा है कि जहां कथा करने जाता हूं, वहीं यह लोग पहुँचकर गलत बातें फैलाती हैं।
श्रवण दास ने वीडियो में कहा कि उनसे पैसों की जबरन डिमांड की जा रही है और कुछ वीडियो फोटो वायरल किए गए हैं। वीडियो में वे भावुक नजर आते हैं और कहते हैं कि वे मानसिक रूप से परेशान हैं, पर आत्महत्या नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि तीन दिनों में समाधान नहीं निकला तो मजबूरन कड़े कदम उठाने की नौबत आ सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है। पीड़िता के आरोप और कथा वाचक के दावे दोनों में भारी विरोधाभास दिखाई देता है।