ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT

Bihar News : प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी खेल, खुलेआम हो रही अवैध वसूली में मुखिया से लेकर BDO तक शामिल

Bihar News : ग्रामीण इलाकों में हो रहे सर्वेक्षण में धांधली सामने आ रही, योजना का लाभ मिलने से वंचित ना रह जाएं इस डर से साहब को चढ़ावा चढ़ाया जा रहा.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Mar 2025 09:59:32 AM IST

Bihar News

बक्सर जिलाधिकारी - फ़ोटो reporter

Bihar News : केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और बेघर परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की शुरुआत की गयी. ताकि 2024 तक देश के ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक नागरिक के पास अपना पक्का मकान हो.


मगर अभी तक अपने लक्ष्य से काफी पीछे होने की वजह से सरकार द्वारा इस पर काफी तेजी से कार्य प्रारंभ किया जा चुका हैं ताकि 2027 तक देश के सभी ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बेघर और गरीब परिवारों को अपना पक्का मकान प्रदान किया जा सके. जिसके मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, ताकि वास्तव में कोई गरीब या फिर बेघर परिवार इस योजना से लाभान्वित होने से वंचित न रह जाए.


हालांकि वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सरकार द्वारा इस योजना को वास्तविक रूप से अमलीजामा पहनाने के प्रयास को इनके ही कर्मी और जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से गरीब, बेघर और लाचार जरूरतमंदों को काफी परेशानियों का सामना इस डर के साथ करना पड़ता है कि अगर साहब को कुछ चढ़ावा नहीं चढ़ाया तो शायद मुझे इस योजना के लाभ से वंचित होना पड़ जायेगा क्योंकि इस योजना के नाम पर खुलेआम एक हजार से लेकर तीन हजार तक कि राशि इन गरीब, मजदूर, बेघर और लाचार लोगों से वसूली जाती है.


जिसके बाद फिर पैसे के खेल के चक्कर मे योग्य ग्रामीणों की योजना की सूचि में नाम दर्ज नहीं हो पा रही है. जिसका ताजा उदाहरण बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड और चौसा प्रखंड में देखने को मिला है. जहाँ खुलेआम आवास योजना के नाम पर एक हजार से लेकर तीन हजार तक की वसूली की जा रही है. यहाँ तक कि राजपुर प्रखंड के कुल 19 पंचायतों में स्वयं सर्वेक्षण के तहत कुल 1942 लोगों का नाम सूचि में शामिल किया गया है, जबकि सहायता प्राप्त सर्वेक्षण के अनुसार 2660 लोगो का नाम इस सूचि में शामिल होना चाहिये.


इन सर्वेक्षणों को देखा जाए तो निश्चित तौर पर ये कहना गलत नहीं होगा कि सरकार द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद कहीं से भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा और वजह चाहे जो भी हो सरकारी कर्मियों द्वारा खुद या फिर दलालों के जरिए बेख़ौफ़ होकर खुलेआम सरकारी नीतियों का दुरुपयोग करते हुए पैसो की उगाही कर गरीबो और लाचारों पर अपनी भ्रष्टाचारी  चाबुक से वार करने में जरा सा भी गुरेज नहीं किया जा रहा.


वहीं राजपुर प्रखंड अंतर्गत बन्नी, अकबरपुर एवं तियरा पंचायत के कुछ ग्रामीणों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में खुलेआम पैसे लिये जाते हैं और ये पैसा प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर आवास सहायक तथा मुखिया प्रतिनिधियों तक सभी मे बांटा जाता हैं, अगर कोई इनका विरोध करें तो उन्हें इस योजना से वंचित करना, मारपीट करना और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक भी दी जाती हैं. हालांकि इस असंतोषजनक सर्वेक्षण पर उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल द्वारा हरपुर, राजपुर, बन्नी, दुल्फा, अकबरपुर, मटकीपुर, सिकठी, खीरी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायकों तथा पंचायत रोजगार सेवको से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.


हद तो तब हो जाती हैं जब ऐसा ही आलम राजपुर प्रखंड के अलावा चौसा प्रखंड में भी देखने को मिलता है, जिसे देख ऐसा प्रतीत होता हैं कि इन दोनों प्रखंडों के कर्मी और मुखिया प्रतिनिधि भ्रष्टाचार की ट्वेंटी-ट्वेंटी खेलने में लगे हुए है. तभी तो चौसा प्रखंड में भ्रष्टाचारियो की पोल रामपुर पंचायत के तिवाय गांव की महिलाओं ने उस वक्त खोल कर रख दिया, जब इस गांव में आवास सहायक पहुंचे हुए थे और प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि में नाम दर्ज करवाने हेतु फॉर्म भरवाने के नाम पर किसी से 1000 तो किसी से 2000 या फिर 3000 की भी मांग की जाती रही है.


वहीं इस पूरे मामले पर जब बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण पूरे जिले में कराया जा रहा है और उसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता आने औऱ उसे प्रमाणित होने पर पर्यवेक्षक को चयन मुक्त करते हुए इस जिले में एफआईआर भी दर्ज किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि राजपुर और चौसा प्रखंड में भी अनियमितता सामने आई है जिसकी हमारे द्वारा जांच करायी जाएगी और प्रमाणित होने पर निश्चित रूप से दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाई की जाएगी. बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जिले में बह रही भ्रष्टाचार की गंगौत्री को रोकने में कामयाब हो पाते है या फिर यूं ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले मजदूर, गरीब और बेघर लोग भ्रष्टाचार की बली चढ़ते रहेंगे.