ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

Road Accident in bihar : सुबह-सुबह महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, दर्जनों घायल

Road Accident in bihar : बिहार में आज सुबह-सुबह सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अलग-अलग दो हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं अलग-अलग दो हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 11:15:41 AM IST

Road Accident in bihar

सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो

Road Accident in bihar : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बक्सर से सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के अनुसार, बक्सर जिले में आज यानी मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने अल्टो कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अल्टो कार सवार एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। अल्टो कार सवार सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। 


बताया जा रहा है कि यह मामला घटना बक्सर जिले के चौसा गोला के पास सुबह 3 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद बोलेरो में सवार लोग मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम ने सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। 


इस घटना में मृतक की पहचान छपरा के रहने वाले धीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों में मृतक की पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह, रविंद्र नाथ पांडेय और उनकी पत्नी उषा देवी शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह में चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। अब मुफस्सिल थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उनकी पत्नी की स्थिति काफी नाजुक है। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। 


इधरआज सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर में भी महाकुंभ से लौट रही कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।