ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में डेढ़ साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत, नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग बेगूसराय पुलिस पदाधिकारियों और थानों का BSNL मोबाइल नंबर बदला, नया Airtel नंबर जारी भोजपुर में वोटर अधिकार यात्रा का महासैलाब, बबुरा से आरा तक दिखा ऐतिहासिक उत्साह Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान गोपालगंज में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग की पिटाई, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप सारण SSP ने की बड़ी कार्रवाई, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को किया सस्पेंड Traffic Challan: बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा भारी, 7 महीने में कटा 26.27 करोड़ का चालान; NH पर पेट्रोलिंग हुई और भी सख्त

भोजपुर में वोटर अधिकार यात्रा का महासैलाब, बबुरा से आरा तक दिखा ऐतिहासिक उत्साह

भोजपुर जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बबुरा से आरा तक जनसैलाब उमड़ा। कार्यकर्ताओं ने डीजे, लोकनृत्य और पारंपरिक स्वागत से यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का स्वागत पूरे इलाके में धूमधाम से हुआ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Aug 2025 08:30:59 PM IST

बिहार

राहुल-तेजस्वी का स्वागत - फ़ोटो सोशल मीडिया

ARRAH: भोजपुर आज पूरी तरह वोटर अधिकार यात्रा के रंग में रंगा रहा। सुबह से ही बबुरा के आसपास का इलाका जनसैलाब में बदल गया। सड़कों पर झंडे, बैनर और पोस्टरों की भरमार रही। पूरा आरा–छपरा हाईवे रामबाबू सिंह के बैनरों और स्वागत द्वारों से पटा नजर आया।


सुबह से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम बबुरा की ओर बढ़ने लगा। अलग-अलग पंचायतों और गांवों से हाथी, ऊँट, घोड़े और ऊँचे-ऊँचे झंडों के साथ जुलूस पहुंचे। डीजे, गाजे-बाजे और लोकनृत्य की धुन पर समर्थक झूमते रहे। जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए थे, जहां कार्यकर्ता फूल-मालाओं के साथ अपने नेताओं का अभिनंदन करने के लिए डटे थे लेकिन किसी को भी यह मौका नहीं मिल पाया।


बड़हरा में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ के साथ अपने नेता का स्वागत करने के लिए  शुभ से ही तत्पर  बड़हरा के राजद के वरिष्ठ राजद नेता रामबाबू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “लालू जी इस जिले को बाघवा जिला कहते हैं। इस जिले में 80 बरस में लोग जवान होते हैं। झमकवला से ना होला… ई भोजपुर के प्रवेश द्वार ह। पावर एहीजे से शुरू होला अउर एहीजे से खत्म भी।”


उन्होंने आगे कहा—“जननायक के स्वागत में बड़हरा की हजारों जनता के साथ हाथी-ऊँट और घोड़ों के साथ हम पारंपरिक लोक शैली के कलाकारों के साथ इस प्रवेश द्वार पर खड़े हैं।”जब उनसे पूछा गया कि भाजपा नेता जननायक शब्द पर तंज कस रहे हैं तो उन्होंने पलटवार किया—“जब पब्लिक उन्हें जननायक कह रही है तो भाजपा के लोगों को पेट में क्यों दर्द हो रहा है।”


दोपहर तक बबुरा–आरा मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों का काफिला निकल पड़ा। एक तरफ तेजस्वी और दूसरी तरफ अपने प्रिय नेता रामबाबू सिंह के फोटो वाली टी-शर्ट पहने कार्यकर्ताओं के हुजूम ने पूरे माहौल को उत्सव में तब्दील कर दिया। 


हालांकि, भारी जनसैलाब और सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव थोड़ी देर के लिए भी रुक नहीं पाए, लेकिन गाड़ियों के काफिले के बीच से गुजरते समय उनकी मुस्कुराहट और हाथ हिलाना कार्यकर्ताओं के अद्भुत स्वागत का एहसास कराता रहा। राहुल गांधी और तेजस्वी की गाड़ी देखते ही रामबाबू सिंह ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन सुरक्षा कारणों से नहीं रुक पाए तो उस काफिले के साथ रामबाबू सिंह आरा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।


भोजपुर का माहौल चुनावी जश्न में बदल चुका था। सड़कों पर सिर्फ जनसैलाब नजर आ रहा था। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी जुलूस का हिस्सा बने। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टेंट लगाकर खाने-पीने की व्यवस्था की थी। बाहर से आए मेहमानों का पारंपरिक आतिथ्य और भोजपुर की संस्कृति से स्वागत किया गया। आज का दिन भोजपुर के राजनीतिक इतिहास में यादगार बन गया। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जो उत्साह दिखा, उसने आने वाले  सभा के लिए  चुनावी जमीन को और भी मजबूत कर दिया है।