बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Oct 2025 09:18:46 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER
BHOJPUR: महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ़ रामबाबू सिंह ने आज बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के गीधा, सोनघट्टा, पचैना, दौलतपुर, जामालपुर, नारायणपुर, माफिकपुर, ईमामपुर, राजापुर, मखदुमपुर, सिरपालपुर, कांजी चौक, चंदा, इंग्लिशपुर और हरिपुर सहित चार पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया और राजद के चुनाव चिह्न“लालटेन” पर भारी मतों से विजय दिलाने का भरोसा जताया।
इस मौके पर पूर्व विधायक एवं राजद के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव और युवा नेता सोनू राय भी मौजूद रहे। विजेंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि“अब तक आपने राघवेंद्र सिंह को इसलिए वोट दिया था क्योंकि उन्हें लालू जी ने चुना था। आप हमेशा राजद को वोट करते आए हैं, यादव को नहीं। अब जब लालू जी और तेजस्वी जी ने रामबाबू सिंह को टिकट देकर भेजा है तो संकोच कैसा? मैं रामबाबू के लिए नहीं, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मांगने आया हूं, और यह तभी संभव है जब बड़हरा से अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह विजयी होकर विधानसभा पहुंचेंगे।”
वहीं, युवा नेता सोनू राय ने कहा कि“बहुत लोग भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है। ध्यान सिर्फ लालटेन पर रखना है, और लालटेन पर बटन दबाकर राजद को जिताना है।” रामबाबू सिंह ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनसंपर्क के दौरान वोट मांगा और लोगों से अपील किया कि वोट चोरों से सावधान रहें। उन्होंने लोगों से एक बार उन्हें मौका देने की अपील की। जनता के विश्वास और सहयोग से बड़हरा में इस बार विकास और बदलाव दोनों तय हैं।
आज के जन संपर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, युवा राजद अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, राजद युवा नेता सोनू राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष बड़हरा जयराम यादव, अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष दुर्गा पासवान, मालिक जनक गुप्ता, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष माले, प्रिंस ठाकुर, अत्यंत पिछड़ा अध्यक्ष कोईलवर ,पूर्व मुखिया संजय सिंह, अनूप सिंह, अंकित सिंह, राजू सिंह, पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह, विनोद यादव,, सुभाष कुमार उर्फ नेताजी, सोनू सिंह, गोविंद सहित अनेक स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने रामबाबू के पक्ष में जनता से वोट मांगा। आज मौसम खराब होने के बावजूद पानी में भीगते हुए जनता से प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर सभा भी की और जनता भी इस बारिश में भीगते हुए उन्हें सुना।




