बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Sep 2025 08:12:38 PM IST
पीड़ित परिवार को न्याय की मांग - फ़ोटो सोशल मीडिया
BHOJPUR: राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और बड़हरा के राजद नेता राम बाबू सिंह उर्फ अशोक सिंह ने राजपूत महापंचायत का अपराधियों के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सुमित सिंह के हत्यारों को जबतक सजा नहीं मिलती है तबतक राजपूत महापंचायत का आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि महापंचायत के दबाव का ही परिणाम है कि पुलिस की कार्रवाई तेज हुई और हत्या में शामिल फरार 3 अपराधियों ने आज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। लेकिन केवल समर्पण से न्याय पूरा नहीं होगा। जब तक सुमित सिंह के परिवार को न्याय और सुरक्षा नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा।
बताते चलें कि पिछले दिनों दवा कारोबारी सुमित सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी थी जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई । सुमित सिंह की हत्या से आक्रोशित राजपूत महापंचायत ने मशाल जुलूस निकला कर प्रतिकार जताया और भोजपुर में बढ़ रहे अपराधियों के मनोबल पर चिंता व्यक्त की। हत्या के बाद भी जब अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगे तो राजपूत महापंचायत ने बुधवार को शहर के जेपी स्मारक कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान महापंचायत के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि भोजपुर में राजपूत समाज के लोगों की चुन-चुन कर हत्या की जा रही है और प्रशासन मूक दर्शक बना है। वही रिंकू सिंह मुखिया ने प्रशासन से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। मनमोहन सिंह ने भी प्रशासन से स्पीडी ट्रायल चला दोषियों को जल्द फांसी दिलाने की मांग की थी।
धरना में जिले भर के प्रतिष्ठा राजपूत समाज के कई चेहरे शामिल भुए जिसमें डॉ कुमार जितेंद्र, डॉ विकास सिंह, डॉ अनिल सिंह, प्रकाश सिंह, फंटू मुखिया, अंशु सिंह सिकरीवाल, राणा सिंह, संजीव सिंह, भरत सिंह सहयोगी, श्रीकुमार सिंह, मांझिल सिंह, मुन्नू सिंह, विनय सिंह, अजीत सिंह, राजू सिंह, निर्मल सिंह सिकरीवाल, पुतुल सिंह, राकेश सिंह मुखिया, मंटू सिंह मुखिया, अमरेंद्र राजेश, पूजा सिंह, राजद नेता मनोज सिंह, राजीव रंजन सिंह, आस नारायण सिंह, अजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, पुतुल सिंह, जसवंत नारायण सिंह मीडिया प्रभारी प्रकाश सिंह सहित कई लोग शामिल हुए। सभी ने सुमित सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी सहित पीड़ित परिजन को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी सहित परिवार की सुरक्षा की मांग की ।
यही नहीं महापंचायत को कुंवर सेना का समर्थन मिला । कुंवर सेना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने जिला व पुलिस प्रशासन से हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठाई। यही नहीं महापंचायत ने कहा कि यदि जिला पुलिस ने एक सप्ताह के अन्दर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की, तो आरा में चक्का जाम किया जाएगा। आंदोलन के धमकी के अगले दिन ही अपराधियों के समर्पण की खबर मिली।
महापंचायत के आंदोलन का परिणाम है कि सुमित सिंह के हत्यारों ने आज कोर्ट में आत्म समर्पण किया है। राजद नेता रामबाबू सिंह ने कहा कि केवल कोर्ट में समर्पण से नहीं होगा । जबतक सुमित सिंह के परिवार को न्याय नहीं मिलता है यह आंदोलन जारी रहेगा और मैं राजपूत महापंचायत के इस अपराधमुक्त भोजपुर के आंदोलन में तन मन और धन हर स्तर से कदम से कदम मिलाने को तत्पर हूं।