BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय Pawan Singh : करवा चौथ पर ज्योति सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, बोलीं– “पत्नी होने का कर्तव्य निभा रही हूं, मेरी जैसी अभागन कोई न बने” Bihar News: छपरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू Bihar Election 2025: क्यों नहीं हो पा रहा सीटों का बंटवारा? एनडीए और महागठबंधन दोनों में मंथन जारी; अब इस फार्मूला से होगा फैसला; जानिए Bihar Weather: बिहार से मानसून के विदा होते ही ठंड ने दी दस्तक, इस दिन के बाद तापमान में भारी गिरावट Bihar Crime News: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 May 2025 08:16:54 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Sucide News: बिहार के भोजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। शुक्रवार, 23 मई 2025 को केशवपुर गंगा घाट पर एक प्रेमी जोड़े, विकास कुमार (31) और सरिता कुमारी (31), ने कथित तौर पर गंगा नदी में जल समाधि लेकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिसके चलते उनकी मौत का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को नदी से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशवपुर गंगा घाट पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विकास और सरिता शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बखोरापुर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और कुछ देर मंदिर परिसर में बैठे रहे। इसके बाद दोनों बुलेट बाइक पर सवार होकर गंगा घाट की ओर गए। वहां पहुंचकर विकास ने बाइक किनारे खड़ी की, हेलमेट और पर्स जमीन पर रखा, जबकि सरिता ने अपने स्लीपर उतारे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा नदी में डुबकी लगाई और पानी में लीन हो गए। स्थानीय लोगों ने जब दोनों को लंबे समय तक पानी से बाहर नहीं निकलते देखा, तो गोताखोरों और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव नदी से निकाले, जो कमर तक पानी में तैर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास कुमार भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बसौरी गांव का निवासी था और दिल्ली की एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। पिता के निधन के बाद वह अपनी मां और दो बहनों के साथ भोजपुर में रह रहा था। वहीं, सरिता कुमारी ओडिशा के गंजम जिले के कतरा गांव की रहने वाली थी और बेंगलुरु के एक स्कूल में शिक्षिका थीं। विकास की मां पुष्पलता देवी ने बताया कि दोनों की मुलाकात सिलीगुड़ी में हुई थी, जब विकास अपने पिता से मिलने गया था और सरिता वहां एक स्कूल में पढ़ा रही थीं। तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। शुक्रवार सुबह विकास ने अपनी मां को बताया था कि वह ट्रेनिंग के लिए जा रहा है और साढ़े ग्यारह बजे फोन पर नाश्ते के बारे में भी पूछा था।
बताते चलें कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उनके मोबाइल फोनों की जांच शुरू कर दी है। बड़हरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी हस्तक्षेप या संघर्ष के निशान नहीं मिले, जिससे यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। सरिता के पिता, जो ओडिशा पुलिस में दरोगा हैं, को सूचित कर दिया गया है और वे शनिवार को भोजपुर पहुंच रहे हैं। पुलिस अन्य प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।