ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का बिहार दौरा, सिताब दियारा में JP को करेंगे नमन Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका

Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी

Bihar News: इस तिलक समारोह में गायक टुनटुन यादव स्टेज पर गाना गा रहे थे, तभी कुछ लोग स्टेज पर चढ़े जिनके हाथ में बंदूक थी, इनमें से एक ने देखते ही देखते गोली चला दी, अब पुलिस आई एक्शन के मोड में. एक गिरफ्तार, बाकी हुए फरार.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 07:59:36 PM IST

Bihar News

सिंगर टुनटुन यादव और फायरिंग करने वाले आरोपी - फ़ोटो google

Bihar News: बिहार में शादी समारोह व तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग की घटनाएं आम बात हैं. हालांकि, अब पहले के मुकाबले इन घटनाओं में कमी जरूर आई है, मगर ये पूरी तरह से बंद नहीं हुई हैं. ताजा मामले में अब भोजपुर जिले के शाहपुर से एक घटना सामने आ रही है. जहाँ, लोकप्रिय गायक टुनटुन यादव के प्रोग्राम के दौरान फायरिंग की गई. इस समारोह में जब टुनटुन यादव स्टेज पर चढ़कर गाना गा रहे थे, तभी यह घटना घटी, जिसे फोन में रिकॉर्ड कर लिया गया.


हालांकि, पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया और अब तक एक आदमी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. यह गिरफ्तार व्यक्ति मुख्य आरोपी बताया जाता है. इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें टुनटुन यादव गाना गा रहे हैं “उठवाई लेहम दिन में, थाना बाटे हमरा जमीन में..” जिसके बाद लोग इस गायक पर नोटों की बारिश करते देखे जा रहे हैं और इसी दौरान फायरिंग भी की गई.


इस वायरल वीडियो में यह साफ़ देखा जा रहा है कि सफ़ेद रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति स्टेज पर अचानक से चढ़ जाता है और अपने हाथ में बंदूक लेकर उसमें गोली लोड कर फिर फायरिंग कर देता है. वहीं, एक दूसरा व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है, जो अपने हाथों में एक बंदूक लिए है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला है कि यह वीडियो शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर स्थित एक तिलक समारोह का है और यह घटना 26 अप्रैल की बताई जाती है.


इस वीडियो के सामने आने के बाद शाहपुर के थाना अध्यक्ष कुमार रजनीकांत के आदेश पर बिहिया थाना क्षेत्र के भीम पट्टी गाँव निवासी विनोद यादव उर्फ़ रवि यादव उर्फ़ पहलवान, पटना जिला के विक्रम पाली थाना क्षेत्र के धाना रानी तालाब के निवासी रामाकांत यादव, शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर 5 निवासी पंकज कुमार राय और जिनर सिंह उर्फ़ जितेंद्र सिंह को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई.


इस बारे में बात करते हुए थाना अध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि “28 अप्रैल को शाम में हमें सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो प्राप्त हुई. इस वीडियो और फोटो का जब सत्यापन कराया गया तो पता चला कि यह घटना 26 अप्रैल को शाहपुर में एक तिलक समारोह की है. जिसके बाद इनमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.


आगे इस बारे में बात करते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने यह भी बतलाया है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी विनोद यादव उर्फ़ रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.