1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Nov 2025 09:03:10 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में रविवार रात को एक छोटी सी बात ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। राजद विधायक और प्रत्याशी राहुल तिवारी के जनसंपर्क के दौरान मां काली मंदिर के पास मंदिर की लाइट बंद करने को लेकर विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने राजद समर्थकों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस झड़प में करीब 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बिहिया पीएचसी में भर्ती कराया है।
घायलों में एक का सिर फट गया है और गर्दन से सोने का लॉकेट भी छीन लिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विधायक राहुल तिवारी अपनी गाड़ी में बैठे पूरी घटना देखते रह गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और गांव में कैंप कर रही है।
इस घटना की शुरुआत तब हुई जब राहुल तिवारी अपने दलित समर्थकों से मिलने मिश्रौली गांव पहुंचे। वे जनसंपर्क के दौरान मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मंदिर के पास कुछ लोग बैठे थे और लाइट बंद कर दी थी। एक समर्थक चितरंजन लाइट जलाने गया तो गाली-गलौज शुरू हो गई। घायल कृष्ण कुमार राम ने बताया, "मैं मंदिर के पास खड़ा था। अचानक कई अज्ञात आ धमके। मंदिर की लाइट बंद थी, मैंने जलाने की कोशिश की तो मुझे जाति सूचक शब्द कहे। मेरी मां-बहन की बेइज्जती की। फिर लाठियां और हथियार चले। मेरा सिर फट गया और लॉकेट छीन लिया गया। स्थानीय लोगों ने बचाया वरना जान चली जाती।" राहुल तिवारी ने कहा, "मैं मारपीट करने वालों को समझा रहा था लेकिन तभी पीछे से 8-10 लोगों ने हमला कर दिया। BJP समर्थित लोग सोची-समझी साजिश के तहत मेरे समर्थकों को निशाना बना रहे हैं।"
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट विधायक के सामने हो रही है। सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल स्थिति काबू में कर ली गई लेकिन एहतियातन गांव में पुलिस कैंप कर रही है। बिहिया थानाध्यक्ष ने कहा, "एक पक्ष का आवेदन आया है। वीडियो और गवाहों से जांच कर कार्रवाई होगी। शांति बनी हुई है।" राजद ने थाने में लिखित शिकायत दी है। BJP ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इलाके में तनाव है।