1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 20 Jan 2026 07:42:53 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bhojpur News: भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड में पावर हाउस बड़हरा के पास मंगलवार को जदयू महासचिव और बड़हरा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने गरीबों के बीच 5000 कंबल का वितरण किया। यह वितरण जदयू सदस्यता अभियान के दौरान किया गया।
छोटू सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार गरीबों के मसीहा हैं और उनकी योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जदयू से जुड़ें। इस अवसर पर क्षेत्र के बुजुर्ग, पुरुष और महिलाएं मंच पर आए और उन्हें सम्मानित कर सदस्यता दिलाई गई। वितरण के बाद छोटू सिंह ने खुद मिष्टान लोगों को खिलाया और बड़हरा के लोगों को सेवा का वादा किया।
कार्यक्रम में राजनीतिक सलाहकार शिव शंकर निषाद, अमर सिंह, राहुल बाबा, रोहित चंद्रवंशी, विनय सिंह, पप्पू सिंह, उत्तम बाबा, नागाजी, राजू सिंह, मनोज सिंह, पंडित सिंह, बहादुर सिंह, नारायण सिंह, विक्की सिंह, विशाल सिंह, अरविंद सिंह, मुकुल साह, एकौना मुखिया संजय सिंह और पकड़ी से अनिल सिंह समेत कुल 16 मुखिया मौजूद थे। सभी ने कहा कि भविष्य में भी गरीबों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।