1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Tue, 11 Nov 2025 05:43:41 PM IST
हत्या से सनसनी - फ़ोटो REPORTER
AARAH: भोजपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां भोजपुर जिले में हथियारबंद अपराधियों ने हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है l दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव की है। जहां दिल्लमचक गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप हथियारबंद बदमाशों ने बाजार से वापस लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतका को काफी करीब से गोली दाहिने साइड गाल पर मारी गई है। जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में महिला के साथ आ रहे उसका देवर बाइक छोड़कर वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं इस हत्या की घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है, एवं दो गांव के बीच तनाव का माहौल कायम हो गया है।
उधर घटना की सूचना मिलते ही पीरो अनुमंडल के एएसपी कृष्ण कुमार सिंह एवं चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला सहित अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार मृतका चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव निवासी रोहित राय की 24 वर्षीया पत्नी निक्की देवी है। जो अपने देवर के साथ इलाज करवा कर मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रही थी।
जहां पहलेसे घात लगाये बैठे हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं आज पास के के लोग इस हत्या को चुनावी रंजिश बता रहे है। वहीं मौके पर पहुंचे पिरो एएसपी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्लमचल गांव में एक 24 वर्षीय महिला की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है स्थिति अभी शांतिपूर्ण है।