सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

भोजपुर के सरैया बाजार से अजय सिंह की पहल पर 17वां जत्था अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुआ। 400 श्रद्धालु 5 बसों से निकले, अब तक 4 हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Sep 2025 09:59:53 PM IST

बिहार

17वां जत्था अयोध्या रवाना - फ़ोटो सोशल मीडिया

BHOJPUR: 17 सितंबर 2025 को सरैया बाजार दुर्गा मंदिर परिसर से अजय सिंह की पहल पर 5 बसों में सरैया पंचायत, पूर्वी और पश्चिमी गुंडी पंचायत के करीब 400 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुए। यह 17वां जत्था अजय सिंह की अयोध्या दर्शन यात्रा योजना के तहत भेजा गया।


जत्था रवाना होने के अवसर पर सरैया बाजार में अजय सिंह का जोरदार स्वागत हुआ। अब तक 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन करवा चुके अजय सिंह के लिए “अजय सिंह जिंदाबाद” और “जय श्रीराम” के नारों से पूरा सरैया बाजार गूंज उठा। 


श्रद्धालुओं से मुलाकात के दौरान अजय सिंह ने कहा कि “मुझे प्रसन्नता है कि मैंने 5000 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने का जो संकल्प लिया था, उसके पूरा होने के करीब पहुंच चुका हूँ। बहुत जल्द यह संकल्प पूरी तरह से पूरा होगा। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।