Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Aug 2025 08:56:54 PM IST
बाढ़ का कहर - फ़ोटो GOOGLE
BHOJPUR: बड़हरा प्रखंड के गंगा किनारे बसे गांव एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बड़हरा पंचायत के बड़हरा, एकावना, केशोपुर, नेकनाम टोला, नथमलपुर, सबलपुर, ज्ञानपुर, ज्ञानपुर सेमरिया, मरहा, छीने गांव, ग़ाज़ियापुर, ध्रुव टोला, फरहदा, सरैया, मिल्की, परशुरामपुर, नरागदा, पिपरपाती, केवटीया, सलेमपुर, धोबहा और करजा जैसे दर्जनों गांवों में पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत और चिंता का माहौल है।
राजद के युवा नेता राम बाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह लगातार इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने सलेमपुर, बाघा गोला तेतरिया, मनीपुर का टोला, नेकनाम टोला और केशोपुर का दौरा किया। जहां तक वाहन पहुंच सका वहां तक गाड़ी से, और फिर बाकी क्षेत्रों में नाव से पहुंच कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और भरोसा दिलाया कि वे इस आपदा की घड़ी में अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम लगातार लोगों के संपर्क में है और हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है।
प्रशासन से राहत कार्य की मांग
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हालात की जानकारी लेकर राम बाबू सिंह ने बड़हरा अंचलाधिकारी से मुलाकात की और मांग की कि बाढ़ में फंसे लोगों के लिए सामुदायिक रसोई, दवाइयां, जानवरों के लिए चारा, त्रिपाल, बांस का बल्ला और अन्य जरूरी सामग्री तुरंत मुहैया कराई जाए। उन्होंने बताया कि जानवर भूख से बेहाल हैं और मवेशियों के लिए चारे का अभाव गंभीर समस्या बन चुकी है। उन्होंने निचले इलाकों में नाव की भी मांग की, ताकि लोगों का आना-जाना सुरक्षित हो सके।
जल्द पहुंचेगी राहत, प्रशासन कर रहा तैयारी
राम बाबू सिंह से मुलाकात के बाद बड़हरा अंचलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन राहत कार्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है और तेजी से तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि “बहुत जल्द राहत सामग्री गांवों तक पहुंचाई जाएगी और प्रशासन की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है।”
गुरुवार से शुरू होगी भोजन वितरण योजना
राम बाबू सिंह ने बताया कि गुरुवार से उनकी टीम और राजद कार्यकर्ता मिलकर बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन बनाएंगे और पैकेट तैयार कर उसका वितरण करेंगे। इससे पहले भी वे हर आपदा में सक्रिय रूप से लोगों की मदद करते रहे हैं।राम बाबू सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का निर्देश है कि पार्टी के कार्यकर्ता हर आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा, “हम अपने नेता के उस निर्देश का पालन करते हुए पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से जनता की सेवा में लगे हैं।”गांवों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है और आवागमन के साधन सीमित हैं। लोगों को नावों का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन नावों की संख्या भी कम है। ऐसे में प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ही लोगों को राहत दे सकती है।