आरा: श्राद्धकर्म में आए युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भाकुनी गांव में श्राद्धकर्म में शामिल होने आए युवक को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sat, 13 Dec 2025 09:22:26 PM IST

बिहार

अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो REPORTER

ARRAH: भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भाकुनी गांव में श्राद्धकर्म में शामिल होने आए एक युवक को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


घायल युवक की पहचान आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी स्वर्गीय संतोष सिंह के 25 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे अवैध संबंधों का विवाद कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से गांव समेत आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।


सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।