Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ Ration Card: नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम, अब घर बैठे चुटकियों में बनेगा राशन कार्ड, करना होगा सिर्फ यह काम Ration Card: नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम, अब घर बैठे चुटकियों में बनेगा राशन कार्ड, करना होगा सिर्फ यह काम BIHAR: तेजी से हो रहा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण, पिच के लिए महाराष्ट्र से मंगवाई गई लाल मिट्टी PATNA: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री 'पद्मविभूषित' सुशील मोदी की पहली पुण्यतिथि, रविन्द्र भवन में BJP ने आयोजित की स्मरणांजलि सभा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 May 2025 11:19:37 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पिंक बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।भागलपुर और पूर्णिया में ये बसें जून 2025 के पहले सप्ताह से चलेंगी। BSRTC के अधिकारियों ने बताया कि सभी कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है, और बसें पटना पहुंच गई हैं।
BSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ कुमार के अनुसार, भागलपुर और पूर्णिया में पिंक बसें जून 2025 के पहले सप्ताह से चलेंगी। भागलपुर में तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड और पूर्णिया में थाना चौक बस स्टैंड से इन बसों का परिचालन शुरू होगा। पहले चरण में चार शहरों पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, और पूर्णिया में कुल 20 बसें चलेंगी, जिसमें से 10 पटना में और बाकी 10 भागलपुर, मुजफ्फरपुर, और पूर्णिया में बराबर बांटी जाएंगी। अक्टूबर 2025 में 100 और पिंक बसें जोड़ी जाएंगी।
हालांकि, कुछ स्रोतों के अनुसार, भागलपुर और पूर्णिया को पहले चरण में केवल 2-2 बसें मिलेंगी, जो बाद में बढ़ाई जा सकती हैं। यह अंतर BSRTC की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है। पिंक बसें खास तौर पर महिलाओं और छात्राओं के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इनमें केवल महिला यात्री ही सफर कर सकेंगी। बसें सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेंगी और स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, और रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेंगी। बसों में सुरक्षा के लिए GPS, सीसीटीवी, और पैनिक बटन जैसी सुविधाएं होंगी। किराया भी किफायती रखा जाएगा, जो 6 से 50 रुपये के बीच हो सकता है।
लेकिन इसमें भी एक बड़ी चुनौती सामने आई है। BSRTC ने पहले घोषणा की थी कि इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं होंगी, लेकिन अभी तक पर्याप्त महिला ड्राइवर नहीं मिल पाई हैं। इसका मतलब है कि पुरुष ड्राइवरों को नियुक्त करना पड़ सकता है, जो इस योजना के मूल उद्देश्य को कमजोर कर सकता है।
पिंक बस सेवा की घोषणा बिहार में पहली बार नहीं हुई है। 2019 में भी नीतीश सरकार ने पटना में ऐसी बसें चलाने की बात कही थी, लेकिन योजना ठंडे बस्ते में चली गई। 2023 में फिर से इसकी घोषणा हुई, पर तब भी इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ। अब 2025-26 के बजट में इसकी घोषणा के बाद BSRTC ने इसे लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।