1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Oct 2025 03:28:05 PM IST
मोबाइल चार्ज करते ही गई जान - फ़ोटो सोशल मीडिया
BHAGALPUR: हैरान करने वाली घटना भागलपुर के नवगछिया से आ रही है. जहां मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मोबाइल चार्ज करने के दौरान 26 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना नवगछिया के झंडापुर थाना क्षेत्र के धरमपुररत्ती पंचायत की है जहां जयरामपुर वार्ड नंबर 11 में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय मिथुन कुमार के रूप में हुई।
जाता है कि मोबाइल चार्ज करने के दौरान मिथुन करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल। झंडापुर थाने के थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद मामले की छानबीन शुरू की जाएगी।