1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 11 Dec 2025 03:43:36 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Police News: बिहार में लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। खगड़िया और बेगूसराय में जानलेवा हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी में घोर लापरवाही के मामले में डीआईजी आशीष भारती ने आधा दर्जन पुलिस इंस्पेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीआईजी द्वारा खगड़िया और बेगूसराय के पुलिस निरीक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह सामने आया कि बार-बार आदेश और निर्देश देने के बावजूद वांछित आरोपितों की समुचित संख्या में गिरफ्तारी नहीं की गई। गिरफ्तारी हुई भी तो बहुत कम संख्या में हुई, जबकि कई क्षेत्रों में ऐसे आरोपितों की संख्या काफी अधिक थी।
समीक्षा में यह भी पाया गया कि कई क्षेत्रों में एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका। डीआईजी आशीष भारती ने इसे अपराध नियंत्रण के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता माना। डीआईजी ने बताया कि उक्त त्रुटि के कारण निम्न पुलिस निरीक्षकों को निंदन की सजा दी गई है
खगड़िया गोगरी के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, बेगूसराय बलिया के इंस्पेक्टर राजेश कुमार, तेघड़ा के इंस्पेक्टर संतोष कुमार, मझौल के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के साथ ही, अन्य आधे दर्जन इंस्पेक्टरों को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है। वहीं, बेगूसराय सदर के इंस्पेक्टर बीरेंद्र यादव और बेगूसराय नगर की इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी सिन्हा का वेतन रोका गया और उन्हें जवाब तलब किया गया है।