Talab me mili lash : तालाब में मिली महिला की लाश, गांव में मचा हड़कंप ; जांच में जुटी पुलिस टीम Bihar MLA Education: बिहार में आधे से अधिक विधायक के पास कॉलेज-डिग्री नहीं है, उम्र पचास से अधिक है; महिला सदस्यों की संख्या में भी इजाफा Bihar Protem Speaker : बिहार में नई सरकार से पहले प्रोटेम स्पीकर की रेस तेज, इन दावेदारों पर टिकी सबकी निगाहें पहले मुझे फिर देवी जैसी बहन को निकाला, आरजेडी पर भड़के तेजप्रताप, कहा..अगली बार 25 से 5 पर आने में देर नहीं लगेगी Bihar News: मैट्रिक पास को मिल रहा बिहार में सरकारी नौकरी पाने का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि करीब Life Style: सर्दियों में रोज कितना पानी पीना चाहिए? कमी से बढ़ सकता है ये स्वास्थ्य खतरा, जानें Bihar News: बिहार के किसानों को सरकार का डबल गिफ्ट, अब नहीं करनी होगी पैसों की चिंता Bihar Pink Bus Service : बिहार की बेटियों के लिए बड़ा मौका: पिंक बस सेवा में महिला ड्राइवरों की भर्ती शुरू; इस दिन से शुरू होगी ट्रेनिंग Bihar News: बिहार में नेपाल जैसी हिंसा भड़काने की साजिश नाकाम, करिश्मा अजीम गिरफ्तार Vijay Sinha Biography : विजय कुमार सिन्हा बने भाजपा विधायक दल के उपनेता, जानिए कब शुरू हुई राजनीतिक यात्रा और आखिर क्यों हैं मोदी -शाह के इतने चहेते
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 21 Mar 2025 09:19:08 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री व मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राज भूषण चौधरी के चचेरे मामा मालिक सहनी (55) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। मालिक सहनी भगवती स्थान चौक पर अपनी मिठाई और परचून की दुकान बंद कर रहे थे, तभी नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है और उन्हें बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालिक सहनी ने बताया, "रात को दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी तीन बदमाश बाइक पर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मेरे पैर में लगी, जिसके बाद मैं बेहोश हो गया।" उनके बेटे विशाल कुमार ने कहा, "एक दिन पहले गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उन्होंने रंगदारी मांगी थी, मना करने पर मारपीट की और धमकी दी। उसी का बदला लेने के लिए यह हमला हुआ है।" बता दें कि बदमाशों ने करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं, जिसमें दो मालिक के पैर में लगीं हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से कई गोली के खोखे बरामद किए। बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया, "एक घंटे के भीतर तीन बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान देसु यादव, अमरजीत यादव और सुशील कुमार के रूप में हुई है , साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। पूरे मामले की जांच जारी है।" प्रारंभिक जांच में रंगदारी और पुराने विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है।
ज्ञात हो कि मालिक सहनी केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी के मामा हैं। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। जब केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार पर हमला हो रहा है, तो आम आदमी की क्या हालत होगी? यह वारदात बेगूसराय में बढ़ते अपराध और पुलिस की नाकामी पर सवाल तो जरूर उठा रही है।
हालांकि मालिक सहनी की हालत स्थिर बताई है, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। बेगूसराय में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। दिनदहाड़े गोलीबारी और लूट की वारदातों से लोग सहमे हुए हैं। इस घटना ने पुलिस के दावों की पोल खोल दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा होगा।