ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में बना देश का सबसे बड़ा बैटरी आधारित सोलर बिजली घर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन जमुई में ट्रकों से अवैध वसूली करते 4 गिरफ्तार, कार-गहने-मोबाइल बरामद अब जल्द ही मेट्रो की आरामदायक यात्रा का आनंद लेंगे पटनावासी, डीएम ने सभी स्टेशनों पर पार्किंग स्पेस सुनिश्चित करने का दिया निर्देश BIHAR: दरभंगा में 29 करोड़ की लागत से खादी मॉल सह अर्बन हाट का निर्माण शुरू, मिलेगा रोजगार और पहचान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट

ये कैसी शराबबंदी? : वेंडर के साथ होटल में शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार

वेंडरों के साथ होटल में बैठकर शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग के क्लर्क को उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 08:48:03 PM IST

BIHAR POLICE

शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE

BANKA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये 9 साल हो गये हैं लेकिन ना तो शराब तस्कर अपनी करतूतों से बाज आ रहे हैं और ना ही पीने वाले ही सुधरने का नाम ले रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बांका जिले का है जहां होटल में शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग के क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांका के एक होटल में शिक्षा विभाग का वरीय लिपिक वेंडरों के साथ शराब पार्टी कर रहा था जिसकी भनक उत्पाद विभाग की टीम को लग गई। 


बांका में शिक्षा विभाग के लिपिक को वेंडर के साथ शराब पार्टी करते उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार योजना एवं लेखा शिक्षा विभाग के उच्च वर्गीय लिपिक पंकज कुमार को पुलिस ने पकड़ा है। उसके साथ शराब की पार्टी कर रहे भागलपुर जगदीशपुर बैजानी निवासी जगदीश तिवारी, अमरपुर के विश्वभरचक निवासी दिलीप कुमार, राकेश कुमार, सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। 


गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भी इसे लेकर पत्र जारी किया है। उत्पाद विभाग को वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए विभाग को पत्र लिखा है। 


मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में शिक्षा विभाग में लाखों का खेल हो रहा है। बिल्डिंग मरम्मती से लेकर कई प्रकार की कार्य हो रहे हैं। जिसकी निकासी विभाग के योजना लेखा और समग्र शिक्षा कार्यालय से हो रहा है। जिसमें पदाधिकारियेां और लिपिकों की मिलीभगत से वेंडरों का भुगतान हो रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर राशि का भुगतान हो रहा है और इसके बदले मोटी कमीशन भी कर्मचारी ले रहे हैं और शराब पार्टी भी कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी करते इन लोगों को पकड़ा। 


पुलिस ने बताया कि सभी को जुर्माना के बाद छोड़ दिया गया है लेकिन एक वेंडर सौरभ कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी भी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।