1st Bihar Published by: Sonty Sonam Updated Tue, 18 Mar 2025 09:32:21 PM IST
झोला छाप डॉक्टर - फ़ोटो GOOGLE
BANKA: बांका के रजौन में फर्जी तरीके से एक श्रृंगार दुकान में चल रहे क्लिनिक को प्रशासनिक अधिकारियों ने सील किया है। जबकि क्लिनिक से झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की है। रजौन के चिकित्सका पदाधिकारी के आवेदन पर झोलाछाप डाक्टर सह मिर्जापुर के खैरा निवासी योगेश ठाकुर पर केस दर्ज किया है। उसे हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार योगेश ठाकुर गैरकानूनी तरीके से एक क्लिनिक चला रहा था। पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर निवासी गौतम शर्मा के मकान पर श्रृंगार वाटिका और गिफ्ट सेंटर के आड़ में चिकित्सा गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की। श्रृंगार दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार योगेश ठाकुर जन वितरण प्रणाली विक्रेता भी है। जो जन वितरण प्रणाली विक्रेता के अलावे गैर कानूनी तरीके से चिकित्सा कार्य में संलिप्त था। राशन डीलर का काम करने के अलावे वो लोगों का इलाज एक श्रृंगार दुकान में बने क्लिनिक में बैठकर किया करता था। इस बात की जानकारी मिलते ही एसडीओ अविनाश कुमार ने छापेमारी की जहां क्लिनिक से काफी मात्रा में दवाईयां बरामद किया गया । एसडीओ ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से क्लिनिक का संचालन हो रहा था। अब राश डीलर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।