महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पटना में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती JAMUI NEWS: स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही, सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी सलाइन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, अब लौकहा बाजार तक चलेगी यह ट्रेन दो सगी बहनों से छेड़खानी करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट के 7 मामलों में फरार था राजा chaiti chhath 2025: अपनी देवरानी के साथ इमामगंज की विधायक दीपा मांझी कर रही छठ, खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत Indian in foreign jail: 10,000 से ज्यादा भारतीय विदेशों में कैद, भारत सरकार क्या कर रही है? chaiti chhath 2025: सूर्योपासना के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे की निर्जला व्रत की हुई शुरुआत मंत्री संजय सरावगी ने जारी किया आदेश, राजस्व मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई Waqf Amendment Bill: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा को दी नसीहत, कहा..तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति करें
31-Mar-2025 01:01 PM
Bihar news : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में सात वर्षीय प्रिंस कुमार, जो प्रमोद कुमार गुप्ता का पुत्र था, और पांच वर्षीय विनोद कुमार, जो विनोद प्रसाद गुप्ता का बेटा था, शामिल हैं।
घटना उस समय हुई जब प्रिंस खेलते-खेलते तालाब में गिर गया। उसे डूबता देख विनोद ने बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों गहरे पानी में डूब गए और उनकी जान नहीं बच सकी। जब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, तो तालाब में शव तैरते हुए दिखे, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया।
खेलते-खेलते हुआ हादसा, दोनों की जान चली गई
सोमवार सुबह हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गांव के पास स्थित एक पोखर के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान प्रिंस कुमार का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। डूबते हुए उसे देखकर विनोद कुमार ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तालाब गहरा होने के कारण वह भी डूब गया।
ग्रामीणों ने शव तालाब से निकाले
जब काफी देर तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जब वे तालाब के पास पहुंचे, तो प्रिंस का शव पानी में तैरता हुआ नजर आया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने विनोद की भी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसका शव अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कर दिया | परिजन दोनों को जीवित समझकर तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मुफस्सिल थाना पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।