Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Feb 2025 12:07:40 PM IST
Bihar Crime News - फ़ोटो REPOTER
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बाजार के लिए निकले युवक को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। रफीगंज प्रखंड के हाजीपुर गोला बाजार के समीप अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही लभरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र गोविंद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल देखने को मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि, गोविंद बुधवार की शाम अपने घर पर था। करीब साढ़े सात बजे के आसपास वह अपने घर से एक किलोमीटर दूर बाजार जाने के लिए निकला था. कुछ देर बाद जानकारी मिली कि अपराधियों द्वारा गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया गया है। सूचना पर जब घटनास्थल पर सभी पहुंचे तो देखा कि गोविंद खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
इधर, घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से गोविंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने गोविंद की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया।
मगध मेडिकल कॉलेज गया में कुछ देर उपचार के बाद जब गोविंद की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने वहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन गोविंद को लेकर पटना जा रहे थे। इसी दौरान अस्पताल परिसर में ही उसकी मौत हो गई।