Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Jan 2025 11:03:47 AM IST
Road Accident in bihar - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
Road Accident in bihar : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक बेकाबू ट्रक ने दो मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के मलहारा टोले सरदारी बिगहा गांव में एक बेलगाम अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे दो मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रैक्टर में भी टक्कर मार दिया, जिससे दोनों ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और पास के एक टावर का पोल व मशीन क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना में मृतकों में सरदारी बिगहा गांव निवासी 60 वर्षीय सिकंदर राम व 35 वर्षीय भरत पासवान शामिल है। हादसे के बाद मौके का फायदा उठाकर चालक व सह चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि सिकंदर राम और भरत राम दोनों मजदूरी करते थे। भरत पासवान राज मिस्त्री था और सिकंदर साथ में रहकर मजदूरी करता था।
बताया जा रहा है कि यह दोनों मलहारा गांव में ही एक घर में मजदूरी करने गए थे। मजदूरी के बाद दोनों रात्रि में वापस पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे पैदल जाने के दौरान पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो ट्रैक्टर व पास में ही टावर के पोल व उसकी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत होगी। वही दोनों ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।
इधर,इस मामले में हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि ट्रक की टक्कर से दो मजदूरों की मौत हुई है। दो टैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुए है। फिलहाल दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जब्त ट्रक के चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।