Bihar News: बिहार के इस जिले में भीषण सड़क हादसा, माँ-बेटे की मौत

Bihar News: जोकीहाट के बौरिया टोल पुल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। दिल्ली में मजदूरी करने वाले 28 वर्षीय युवक और उसकी माँ की मौत..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Nov 2025 09:02:10 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के बौरिया टोल टैक्स पुल के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां बाइक पर सवार मां-बेटे को अररिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी है। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कुम्हिया भंगिया टोला वार्ड-3 निवासी 50 साल की कौशरी खातून और उनके 28 साल के बेटे मो. एहसान के रूप में हुई है।


परिजनों के मुताबिक दोनों मटियारी गांव अपनी बेटी के घर जा रहे थे। पुल के पास बाइक बैक करते वक्त कार ने पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। एहसान मौके पर ही मौत के मुंह में समा गया। जबकि कौशरी को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।


जानकारी के मुताबिक एहसान दिल्ली के सिलाई सेंटर में मजदूरी करता था और कुछ महीने पहले घर आया था। उसकी तीन छोटी बेटियां हैं। घटना के बाद पत्नी और बच्चियां रो-रोकर बेहाल हैं। कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जोकीहाट और यातायात पुलिस ने कार जब्त कर ली है।


यातायात थानाध्यक्ष ने बताया है कि FIR दर्ज कर ली गई है और कार मालिक की तलाश चल रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए। हादसे के बाद टोल के पास जाम लग गया है। इस दौरान लोगों ने लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।