Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले अररिया के फारबिसगंज में एफएसटी-एसएसटी की छापेमारी, ज्योति होटल परिसर से 35.20 लाख नकद किए गए जब्त। आयकर विभाग को सौंपी गई राशि..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Nov 2025 09:30:02 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अररिया जिले के फारबिसगंज में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार देर रात फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सदर रोड स्थित ज्योति होटल परिसर में छापेमारी की और मार्केट के दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कुल 35 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए। यह राशि चुनाव में अनुचित प्रभाव डालने की आशंका के चलते जब्त की गई है।


बताते चलें कि यह कार्रवाई खुफिया सूचना पर हुई। प्रशासन को पता चला कि इन दुकानों के माध्यम से चुनावी कार्यों के लिए नकदी का आदान-प्रदान चल रहा था। आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण 50 हजार रुपये से अधिक नकदी रखने या ले जाने पर वैध दस्तावेज जरूरी हैं। सूचना मिलते ही फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन और एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने टीम गठित कर मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को घेरकर तलाशी ली गई।


यह छापेमारी संयुक्त थी। एसएसटी और एफएसटी के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस बल भी मौजूद रहा। दो साइबर कैफे से नोटों की गड्डियां मिलीं। आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई ताकि कोई बाधा न आए। बरामद नकदी को सील कर दस्तावेज तैयार किए गए। यह फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने के बाद सबसे बड़ी नकदी की बरामदगी है।


इसके बाद जब्त राशि आयकर विभाग को सौंप दी गई है। एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि स्रोत और उपयोग की गहन जांच होगी। यदि चुनावी अनियमितता साबित हुई तो संबंधितों पर कानूनी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने चेतावनी दी कि आचार संहिता उल्लंघन पर सख्ती जारी रहेगी।