ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS: मिसेज इंडिया बनी प्रोफेसर, इस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में लेंगी क्लास; स्टूडेंट के बीच नाम की हो रही चर्चा Bihar News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, नशे की हालत में PBS कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार स्कॉर्पियो बनाने वाले ने खुद खरीदी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV, आनंद महिंद्रा हुए भावुक 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी और कब होगा लागू? Bihar News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पास, अमित शाह ने कहा- भारत कोई धर्मशाला नहीं है BSEB इंटर रिजल्ट में गोल के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन, नीट 2025 में भी सफलता की उम्मीद Dream 11: ड्रीम 11 ने बनाया करोड़पति झारखंड चतरा के शाहिद ने महज 49 रुपये में करोड़ों जीते बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाता जेडीयू से दूरी बनाएंगे? मुख्यमंत्री नीतीश की मुश्किलें बढ़ीं ! Bihar News: अमित शाह के आगमन को लेकर बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की समीक्षा

Bihar News : अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में दिया लूट की घटना को अंजाम, मालिक-ड्राइवर को अगवा कर 3 घंटे कराया शहर भ्रमण

Bihar News : इस घटना के बारे में जानकर ऐसा लगता है मानो यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट हो, अब तो लोग अपने फसल को सुरक्षित तरीके से बेच भी नहीं सकते.

Bihar News

25-Mar-2025 12:19 PM

Bihar News : बिहार के अररिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहाँ 2 स्कोर्पियो पर सवार होकर आए 8 अपराधियों ने एक धान से लदा हुआ ट्रैक्टर लूट लिया है. केवल इतना ही नहीं उन्होंने इससे पहले ट्रैकटर के मालिक और ड्राइवर को पहले अगवा किया और फिर शहर में घुमाया. जिस तरह फ़िल्मी अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया गया है वह हैरानी भरा है.


फसल बेचने जा रहे थे दोनों

यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अररिया-पूर्णिया मुख्य मार्ग स्थित रामपुर मुसहरी टोला चौक के समीप की है. ट्रैक्टर मालिक रामानंद यादव बरदहा थाना क्षेत्र के डेरहुआ गांव के निवासी हैं. उनके द्वारा दिए गए आवेदन में यह बताया गया है कि वे और उनका ड्राइवर कांग्रेस कुमार शर्मा शान लोड कर गुलाबबाग मंदी में इसे बेचने जा रहे थे. उसी दौरान 2 स्कोर्पियो में सवार 8 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और ट्रैक्टर को रोककर दोनों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.


3 घंटे कराया शहर भ्रमण 

फिर उन्होंने दोनों की आँखों पर पट्टी बांधी और उन्हें अपनी गाडी में बिठा लिया. उधर ट्रैक्टर पर इन्होने अपना आदमी लगा दिया. जो उसे लेकर फरार हो गया. जिसके बाद मालिक और ड्राइवर को दोनों बदमाशों ने करीब 3 घंटे तक शहर भर का चक्कर लगवाया. इन लोगों ने मालिक को यह आश्वासन दिया कि आपके ट्रैक्टर को अनलोड करके गोढ़ी चौक के समीप नहर के पास छोड़ दिया जाएगा.


जुबान के पक्के नहीं निकले अपराधी 

जिसके बाद इन दोनों को को गाड़ी से उतार दिया गया. जब इन्होने अपनी पट्टी हटाई तो खुद को जीरोमाइल के समीप पाया. बाद में जब नाहर के पास ये लोग पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर भी नहीं था. पीड़ित मालिक ने जानकारी दी है कि उनके ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 जीए 6039 है. जो कि उनकी पत्नी ललिता देवी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस घटना के बारे में बात करते हुए नगर के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया है कि पीड़ित के आवेदन पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है, और जल्द से जल्द अपाधियों को जेल के सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा.