1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 06 Sep 2025 04:45:14 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: अररिया के फारबिसगंज में शुक्रवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक को लेकर ग्रामीण फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना जोगबनी थाना क्षेत्र के किसान चौक की है।
मृतकों में 25 वर्षीय इंजार पिता मो.मुस्तकीम, 24 वर्षीय जासीम पिता मो. मुख्तार एवं 26 वर्षीय साहिल पिता मुबारक है। तीनों निवासी मधुरा वार्ड संख्या 12 थाना जोगबनी का रहने वाले थे। मृतक तीनों युवक गैरेज मिस्त्री बताया जाता है। बताया जाता है कि मृतक तीनों युवक एक हीं बाइक पर सवार होकर अपने घर मधुरा से गढ़हा चौक स्थित गैरेज जा रहे थे।
अचानक किसान चौक के समीप बाइक अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण बाइक सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया। शाहिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इंजार एवं जासिम को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचते हीं चिकित्सक दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक जासिम का निकाह एक वर्ष पहले ही हुआ था जबकि अन्य दोनों युवक अविवाहित थे। सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित पुलिस फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन युवक के मौत होने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया है।
रिपोर्ट- राजेश कुमार, अररिया