1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Jun 2025 10:16:49 AM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो GOOGLE
Road Accident: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज-अररिया फोरलेन मार्ग पर पोठिया ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, यह घटना शनिवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब तीनों युवक एक साथ बाइक पर सवार होकर फारबिसगंज की ओर जा रहे थे। सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया ओवरब्रिज के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। तीनों युवक बिरयानी बनाने के कारीगर थे और फारबिसगंज में किसी कार्य से जा रहे थे। मृतकों में दो युवक पूर्णिया जिले के बौसी थाना क्षेत्र के निवासी थे। वहीं, एक युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। अभी मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार वे रोज़गार के सिलसिले में इस क्षेत्र में कार्यरत थे।
हादसे की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस टीम के साथ शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, अररिया भेजा गया। वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है, और चालक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार, तेज़ रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि फोरलेन बनने के बाद से इस क्षेत्र में हादसों की संख्या बढ़ी है, लेकिन स्पीड नियंत्रण और पुलिस गश्ती की व्यवस्था बेहद कमजोर है। स्थानीय निवासी दिलीप पटेल ने बताया कि यह सड़क बहुत व्यस्त रहती है। कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है। रोज़ कोई न कोई हादसा होता है। प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
इस दर्दनाक हादसे ने तीन परिवारों को उजाड़ दिया है। यह घटना सिर्फ एक ट्रैफिक दुर्घटना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। प्रशासन को चाहिए कि फोरलेन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करे ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।