ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज

अररिया पुलिस ने अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर भरगामा और रानीगंज थाने में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 10:15:50 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

ARARIA: अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया में लगे अनंत मेला से पुलिस ने कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव को एक पिस्टल,दो मैगजीन,पांच जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल और नगद 22 सौ रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। 


कुख्यात रॉबिन यादव को पुलिस कई संगीन मामलों में तलाश कर रही थी।गिरफ्तार रॉबिन यादव पर जिले में एक दर्जन से अधिक रानीगंज और भरगामा थाना में संगीन मामलों में कांड दर्ज है।सोमवार शाम को एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। 


एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि भरगामा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शम्भू कुमार झा को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रहड़िया में आयोजित अनंत मेला में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं।इस सूचना को भरगामा थानाध्यक्ष को अवगत कराया गया। सूचना की गंभीरता को देखते हुए भरगामा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।छापामारी टीम जब मेला में पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने घेर रखा है। 


टीम ने तत्काल उसे अपने कब्जे में लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रॉबिन यादव, उम्र 28 वर्ष, पिता श्यामानन्द यादव रानीगंज के बेलसारा का रहने वाला बताया। तलाशी के क्रम में उसके दाहिने कमर से एक लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित बरामद हुई। पिस्टल को अनलोड करने पर उसमें से तीन जिंदा कारतूस मिले।साथ ही उसकी दाहिनी जेब में उसी पिस्टल का एक और मैगजीन बरामद हुआ,जिसमें 2 जिंदा कारतूस था।


इसके अतिरिक्त,एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।इस संबंध में भरगामा थाना कांड संख्या 312/25, दिनांक 07 सितम्बर 25 धारा - 25(1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त रॉबिन यादव पर अररिया जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। 


वर्तमान में उससे बरामद हथियार मेले में हथियार लेकर आने तथा उसके अन्य साथियों के संबंध में एसपी ने आवश्यक पूछताछ करने की बात कही। छापेमारी दल में भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार,एसआई शंभू झा,होमगार्ड के जवान धीरज ठाकुर,अजय कुमार,रंजन कुमार पासवान शामिल थे।

अररिया से राजेश की रिपोर्ट