ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश

Smriti Mandhana Palash Muchhal wedding: टूट गई स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी, क्रिकेटर ने खुद किया कंफर्म

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टूट गई है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए शादी कैंसिल होने की पुष्टि की और फैंस से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है।

Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding

07-Dec-2025 02:21 PM

By FIRST BIHAR

Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अब टूट चुकी है। लंबे समय से शादी को लेकर चर्चाओं में रहे दोनों ने आखिरकार इसे खुद कंफर्म कर दिया।


स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले कुछ हफ़्तों में उनकी जिंदगी को लेकर कई अंदाजे लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह एक प्राइवेट इंसान हैं और अपनी जिंदगी को ऐसे ही रखना चाहती हैं। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी शादी कैंसिल हो गई है।


स्मृति ने आगे लिखा, "मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा करने की रिक्वेस्ट करती हूं। इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का मौका दें। मेरा मानना है कि हम सभी के पास एक बड़ा मकसद होता है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे स्तर पर रिप्रेजेंट करना रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक हो सके भारत के लिए खेलती रहूं और ट्रॉफी जीतती रहूं। मेरा फोकस हमेशा वहीं रहेगा।"


वहीं पलाश मुच्छल ने लिखा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "लोग बेसलेस अफवाहों पर जिस तरह प्रतिक्रिया करते हैं, वह देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है। यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज था। मैं इसे ग्रेसफुली डील करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि समाज के तौर पर हम किसी को बिना सोर्स के फैलाए गए गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले रुकना सीखेंगे। हमारे शब्द लोगों को घाव दे सकते हैं। जो भी गलत न्यूज या मानहानि कंटेंट फैलाएगा, उसके खिलाफ मेरी टीम कड़ा एक्शन लेगी। इस मुश्किल दौर में जो लोग मेरे साथ खड़े हैं, उनके लिए बहुत थैंक्यू।"


बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी और उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके थे। हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। हालांकि, अचानक स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की खबरें आईं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसके बाद शादी पोस्टपोन कर दी गई। इसके अलावा पलाश पर चीटिंग के आरोप भी लगे थे, जिस पर उन्होंने अब प्रतिक्रिया दी है।