DIG ने थानाध्यक्ष को नौकरी से किया बर्खास्त, स्वर्ण व्यवसायी से जबरन 32 लाख रूपये वसूली का था आरोप दही गोप हत्या मामले में नागपुर से मुख्य आरोपी जेनरेटर और चड्डा गिरफ्तार, इससे पहले 2 लाइनर को दबोचा गया था युवा नेता राजू दानवीर ने हिलसा में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दही-चूड़ा भोज का भी किया आयोजन Attack On Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह और इनके समर्थकों ने गोली चलवाई ? ASP बोले- ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है, क्या मामला है... पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन
22-Jan-2025 03:11 PM
India vs England T20 Series Live Streaming: इंडिया के मैचों को लाइव देखने का ठिकाना बदल गया है। अब जियोसिनेमा पर आप इंडिया के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं देख पाएंगे। अब इन मैचों का नया ठिकना तैयार किया गया है। तो आइए जानते हैं कि आपको यह मैच देखना होगा तो क्या करना होगा और इसकी टाइमिंग क्या होगी।
दरअसल, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टी20 इंटरनेशनल सीरीज आज यानी बुधवार 22 जनवरी से शुरू हो रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम से दो-दो हाथ करने हैं। यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है, लेकिन इंडिया के मैचों को लाइव देखने का ठिकाना अब बदल गया है।
मालूम हो कि पिछले काफी समय से आप जियोसिनेमा पर या स्पोर्ट्स 18 पर आप इंडिया के होम इंटरनेशनल मैचों का लुत्फ उठा आ रहे थे, लेकिन अब इंडिया के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग दूसरी जगह होगी। इसके बाद लोगों में यह सवाल काफी है कि हमें मैच देखना होगा तो क्या करना होगा। India और England के बीच 1st T20I मैच बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टी20 मैच की टाइमिंग भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे है। इस मैच में टॉस साढ़े 6 बजे होगा। अभी तक आप जियोसिनेमा पर इंडिया के घर पर खेले जाने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखते थे, लेकिन अब इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज के साथ इसका नया ठिकाना हॉटस्टार होगा। स्टार और जियो का मर्जर हो चुका है। ऐसे में क्रिकेट को पूरी तरह से जियोसिनेमा से हॉटस्टार पर शिफ्ट कर दिया गया है। हॉटस्टार पर आपको हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी।