BIHAR: मुखिया प्रतिनिधि की स्कॉर्पियो पर फायरिंग, बाल-बाल बचे 7 लोग पूर्णिया के 7 वर्षीय वेदांत ने रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम Most Dangerous Batsman: सुरेश रैना के अनुसार ये हैं दुनिया के 3 सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज, बिहारी बाबू के लिए बोल गए विशेष बात India Submarine Deals: समुद्र में ताकत बढ़ाने के लिए पनडुब्बी के 2 बड़े सौदे करने चला भारत, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Unbreakable Cricket Records: असंभव सा है क्रिकेट के इन 10 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना, कोशिश बहुतों ने की मगर सारे हुए फेल बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: सहरसा में 10 कट्ठा जमीन के लिए जमकर मारपीट Bihar Crime News: बिहार में ससुर ने कराई दामाद की हत्या, संपत्ति बेचकर बदमाशों को दी 12 हजार की सुपारी Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव; दो चौकीदार घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव; दो चौकीदार घायल Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
30-May-2025 02:33 PM
By First Bihar
Religious Tourism: भारतीय रेलवे की ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ 7 जून से 18 जून 2025 तक गोरखपुर से शुरू होने वाली 11 रात और 12 दिन की यात्रा के साथ दक्षिण भारत के पाँच प्रमुख धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी। यह ट्रेन मल्लिकार्जुन ज्योलीर्ंग (श्रीशैलम), तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), और कन्याकुमारी के दर्शन का अवसर प्रदान करेगी।
गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन इन धार्मिक स्थलों की ओर प्रस्थान करेगी। यह विशेष यात्रा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा का एक अनूठा प्रयास है। टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com या लखनऊ कार्यालय के माध्यम से की जा सकती है। ट्रेन 7 जून 2025 को सुबह 9:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और मनकापुर (11:35), अयोध्या कैंट (12:34), सुल्तानपुर (13:48), माँ बेल्हा देवी धाम-प्रतापगढ़ (14:40), प्रयागराज संगम (15:50), रायबरेली (18:17), लखनऊ (19:55), कानपुर सेंट्रल (21:28), उरई (23:41), वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-झाँसी (02:02, अगले दिन), और ललितपुर (03:54) पर रुकेगी।
वापसी यात्रा 17 जून को ललितपुर (02:44) से शुरू होकर वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (04:36), उरई (06:57), कानपुर सेंट्रल (09:10), लखनऊ (10:30), रायबरेली (12:21), प्रयागराज संगम (14:48), माँ बेल्हा देवी धाम (15:58), सुल्तानपुर (16:50), अयोध्या कैंट (18:04), और मनकापुर (19:03) होते हुए उसी दिन रात 9:33 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
इस ट्रेन में 14 आधुनिक LHB कोच होंगे, जिनमें 9 स्लीपर, 1 थर्ड AC, 1 सेकंड AC, 2 जनरेटर-सह-लगेज यान, और 1 पैंट्रीकार शामिल हैं। किराया इकोनॉमी (स्लीपर) के लिए ₹22,250, स्टैंडर्ड (थर्ड AC) के लिए ₹37,000, और कंफर्ट (सेकंड AC) के लिए ₹49,000 प्रति व्यक्ति है, जिसमें 33% रियायत शामिल है। पैकेज में शाकाहारी भोजन, गैर-एसी होटल में ठहरना, बस से स्थानीय परिवहन, टूर गाइड, और यात्रा बीमा शामिल है। IRCTC के मैनेजर पूरी यात्रा में भोजन, सफाई, और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।
यह यात्रा ‘देखो अपना देश’ पहल के तहत धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देती है। मल्लिकार्जुन ज्योलीर्ंग के शांत वातावरण, तिरुपति बालाजी के भव्य दर्शन, रामेश्वरम के पवित्र मंदिर, मदुरै के मीनाक्षी मंदिर की भव्यता, और कन्याकुमारी में समुद्रों के संगम का अनुभव यात्रियों को आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से जोड़ेगा। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी, और यात्रियों को COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ में रखना होगा।