रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार
01-Aug-2025 02:13 PM
By FIRST BIHAR
Vice President Election: भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद यह फैसला लिया गया है।
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही पद से त्यागपत्र दे दिया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 9 सितंबर को ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 7 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख है। वहीं 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन होगी मतगणना होगी।
भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य करते हैं। इस प्रक्रिया में निर्वाचित और मनोनीत, दोनों प्रकार के सांसद मतदान करते हैं। मतदान गुप्त रूप से होता है और इसमें पोस्टल बैलट का उपयोग किया जाता है। चुनाव में जीत के लिए सदस्यों के बहुमत की आवश्यकता होती है।
लोकसभा में कुल 542 सदस्यों में से एनडीए के पास 293 सांसदों का समर्थन है, जबकि इंडिया गठबंधन के पास 234 सांसद हैं। राज्यसभा की प्रभावी संख्या 240 है, जिसमें एनडीए को लगभग 130 और इंडिया को 79 सांसदों का समर्थन हासिल है। इस तरह देखा जाए तो एनडीए के पास कुल 423 सांसदों का समर्थन है, जबकि इंडिया गठबंधन के साथ 313 सांसद हैं। कुछ सांसद स्वतंत्र हैं या किसी खेमे से जुड़े नहीं हैं, जो चुनावी परिणाम में निर्णायक साबित हो सकते हैं।
अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भारतीय जनता पार्टी ने भी फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं विपक्षी खेमे ने भी रणनीतिक मौन साध रखा है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। विपक्ष का आरोप है कि धनखड़ और केंद्र सरकार के बीच रिश्तों में खटास के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया।