ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बनेंगे स्मार्ट, शिक्षा व्यवस्था में होने जा रहा बड़ा बदलाव; मंत्री ने बताया पूरा प्लान Bihar News: बिहार में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बनेंगे स्मार्ट, शिक्षा व्यवस्था में होने जा रहा बड़ा बदलाव; मंत्री ने बताया पूरा प्लान मिथिलांचल के कथा वाचक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का नाबालिग ने लगाया आरोप, श्रवण दास ने कहा..मुझे बदनाम करने की साजिश शर्मनाक ! सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष ने भरी मीटिंग में 'कार्यकर्ताओं' को बताया 'लफुआ- चू##', कहा- इस किस्म के 100-150 लोग छोटा ‘आयरण’ लेकर दिन भर कार्यालय में घूमते रहता है Indigo Crisis: ‘कोई भी कानून जनता को परेशान करने के लिए नहीं’, इंडिगो संकट के बीच पीएम मोदी का मैसेज Indigo Crisis: ‘कोई भी कानून जनता को परेशान करने के लिए नहीं’, इंडिगो संकट के बीच पीएम मोदी का मैसेज सुहागरात में खुल गई दूल्हे की पोल, शादी के चौथे दिन ही दूल्हन मांगने लगी तलाक नेपाली हाथियों ने खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ को पटककर मार डाला, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप IAS Sandeep Kumar R Pudkalkatti : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की देखरेख अब संदीप कुमार के हाथ में, साथ ही नगर का भी करेंगे विकास बिहार में बुलडोजर एक्शन: NH-31 किनारे दुकानों और मॉल पर हुई कार्रवाई, जिला प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

Bihar Politics: लालू की तरह बिहार में फिर से ‘चरवाहा विद्यालय’ खोलेंगे तेज प्रताप यादव, पटना की चुनावी जनसभा में किया एलान

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने पटना की चुनावी जनसभा में एलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए 'चरवाहा विद्यालय' को फिर से खोला जाएगा।

Bihar Politics

20-Sep-2025 02:19 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। किसी भी वक्त चुनावी बिगूल बज सकता है। तमाम दलों के नेता अपने- अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए अनेक तरह के वादे और दावे कर रहे हैं। इसी बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा एलान कर दिया है।


दरअसल, रविवार को तेज प्रताप यादव पटना के बख्तियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने उनके पिता लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में खोले गए चरवाहा विद्यालय को याद किया और कहा कि यह उनकी प्राथमिकता मे है और सत्ता में आने के बाद वह बिहार में इस मॉडल को फिर से लागू करेंगे।


तेज प्रताप यादव ने कहा कि चरवाहा विद्यालय मॉडल को विदेशों में अपनाया गया है, जिसका मकसद गाय-भैंस चाने वाले गरीब बच्चों को भी शिक्षित करना है। अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार में इसे फिर से शुरू करेंगे ताकि वंचित तबके के लोगों को भी पढ़ाई का अवसर मिल सके।


इस दौरान तेज प्रताप ने आरजेडी विधायक का नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि विधायक जनका के फंड को घर में ही रख लेता है  और केवल भूंसा पहुंचाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि जिसके दिमाग में भूंसा भरा है वह भूसा पहुंचाने के काम में ही लगा है। तेज प्रताप के इस बयान को बख्तियारपुर विधायक पर तंज माना जा रहा है।


तेज प्रताप यादव ने यह भी ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बख्तियारपुर में मेडिल कॉलेज खोला जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने बख्तियारपुर में आरजेडी के लिए माहौल बनाया था लेकिन अब जनता को असली विकल्प की जरुरत है। खुद को लालू प्रसाद के रास्ते पर चलने वाला बताते हुए उन्होंने कहा कि वह वही करेंगे जो जनता के हित में होगा।