गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया
17-Nov-2025 05:39 PM
By FIRST BIHAR
Rohini Acharya: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से जुड़ा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। पारिवारिक मतभेद अब राजनीतिक रंग ले चुका है, जिस पर विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे अनुचित करार दिया है। इसी बीच, मामला अब राज्य महिला आयोग के संज्ञान में भी आ गया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा कि रोहिणी आचार्य का मुद्दा सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि उत्पीड़न से जुड़ा मामला भी प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि रोहिणी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह अन्याय की बात कर रही हैं।
उनके अनुसार, “रोहिणी कह रही हैं कि उनका मायका छूट गया है। किसी महिला के लिए मायके से दूरी बेहद दर्दनाक होती है। उनके पोस्ट और वीडियो में उनका दर्द साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन परिवार इसे समझने में असफल दिख रहा है।”
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ऐसे हालात में परिवार की ओर से स्पष्टीकरण आना चाहिए था, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने बताया कि यदि रोहिणी भविष्य में आयोग को आवेदन देती हैं, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि बिहार की बेटी की आंखों में आंसू नहीं होने चाहिए।
फिलहाल यह मामला स्वतः संज्ञान लेने की स्थिति में नहीं है, लेकिन आयोग निगरानी बनाए हुए है। अप्सरा मिश्रा ने आश्वासन दिया कि आयोग आवश्यकता होने पर रोहिणी आचार्य की हर संभव मदद करेगा और इस पूरे प्रकरण पर कड़ी नजर रख रहा है।