रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार
18-Aug-2025 04:52 PM
By FIRST BIHAR
PM Modi Bihar Visit: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए की समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया में 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
बाद में उपमुख्यमंत्री चौधरी ने सांस्कृतिक भवन, हरिदास सेमिनरी गयाजी में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में राहुल गांधी और लालू प्रसाद पर तंज करते हुए कहा कि कृछ लोग अपने नाम के साथ 'जननायक' लगा लेते हैं और कुछ नाम के पीछे 'गांधी' लिख लेते हैं, लेकिन लिखने से कोई नेता नहीं बन जाता है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस ने देश में इमरजेंसी लगाई हो और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर उनके साथ जुल्म किया हो उस पार्टी के मुंह से जननायक ठीक लगता है क्या? गांधी परिवार और लालू परिवार ने बिहार लूटने का काम किया, जबकि नीतीश कुमार ने राज्य को संवारा है।
उन्होंने ने कहा-लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी जबकि नीतीश कुमार ने 2005- 20 तक 7.5 लाख लोगों को नौकरी दी , 2020-25 तक पचास लाख सरकारी नौकरी और रोजगार दिया और 2025- 30 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगेl
सम्राट चौधरी ने गया में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं, बिहार सरकार के मंत्री श्री संतोष सुमन समेत एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। एनडीए के कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार में केवल 17 लाख बिजली कनेक्शन थे, जो अब बढ़कर 2 करोड़ 14 लाख हो गए हैं। वर्तमान में 1 करोड़ 64 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश ने मिलकर हर घर को मुफ्त बिजली देने का संकल्प लिया है, जिसके तहत केंद्र और राज्य के सहयोग से शत प्रतिशत अनुदान देकर सोलर प्लेट लगाने की योजना चलाई जाएगी।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मूलभूत आवश्यकताएं- सड़क, बिजली और पानी की स्थिति पूरी तरह बदल गई है। पटना से अब राज्य के किसी भी हिस्से में पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है और सरकार का लक्ष्य इसे चार घंटे तक करना है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना और अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में एक हजार करोड़ की लागत से मां जानकी का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।