ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

PK ने लालू-नीतीश पर बोला हमला, किसान महापंचायत में कहा..लालू को अपने बेटों की चिंता है और नीतीश आपके बच्चों को लाठी से पिटवा रहे हैं

अरवल में आयोजित किसान महापंचायत में कई जिलों के हजारों किसान शामिल हुए। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंच को संबोधित किया। कहा कि बिहार में 100 में से 80 लोग प्रतिदिन 100 रुपये भी नहीं कमा पाते हैं।

BIHAR POLITICS

30-Jan-2025 09:11 PM

By mritunjay

ARWAL: अरवल में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज अरवल जिले में आयोजित 'किसान महापंचायत' में हिस्सा लिया। किसान महापंचायत में अरवल, जहानाबाद और आसपास के जिलों से हजारों किसान शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने लालू-नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू को अपने बेटों की चिंता है और नीतीश कुमार आपके बच्चों को लाठी से पिटवा रहे हैं। 


किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं और इसके लिए बिहार के लोग ही जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्हें अपने बच्चों की चिंता नहीं है। बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि अपने बच्चों की परवाह करना क्या होता है। लालू जी को अपने बेटे की चिंता है, लालू जी का बेटा 9वीं पास नहीं हुआ फिर भी उन्हें इस बात की चिंता है कि वह बिहार का राजा बने। हम लालू जी की शिकायत नहीं कर रहे हैं, हम उनकी तारीफ कर रहे हैं। वह इतने अच्छे पिता हैं कि भले ही उनका बेटा 9वीं पास नहीं हुआ फिर भी वह उसे राजा बनाना चाहते हैं और दूसरी तरफ बिहार के आम लोग हैं जिनके बच्चों ने बीए एमए कर लिया लेकिन उन्हें चपरासी की नौकरी भी नहीं मिली। इसके साथ ही जब आपके बच्चे अपना हक मांगने जाते हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपके बच्चों को पटना के डाक बंगले पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पिटवाते हैं। 


प्रशांत किशोर ने किसान महापंचायत में बिहार के किसानों की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि बिहार में खेती खाने के लिए होती है, कमाने के लिए नहीं। बिहार में की जाने वाली खेती से खाने-पीने और पहनने का खर्च तो निकल जाता है, लेकिन अगर कोई बीमार पड़ जाए या उसे अपनी बेटी की शादी करनी हो तो उसे अपनी जमीन का एक हिस्सा बेचना पड़ता है। खेती से कोई आमदनी नहीं होती और कारोबार करने के लिए पूंजी भी नहीं है। बिहार में 100 में से 80 लोग प्रतिदिन 100 रुपये भी नहीं कमा पाते।महंगाई के इस दौर में अगर आप 100 रुपए भी नहीं कमाएंगे तो क्या बचाएंगे और अपने बच्चों के लिए क्या नया कर पाएंगे।