ब्रेकिंग न्यूज़

कौन हैं दीपक प्रकाश कुशवाहा? जो चुनाव नहीं लड़े, फिर भी बने मंत्री Bihar Minister List : मैं शपथ लेता हूं कि …', BJP, JDU, HAM, LJP और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से कौन-कौन बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट नीतीश सरकार का नया मंत्रिमंडल घोषित: सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह सहित कई नेताओं को मंत्रालय की जिम्मेदारी, कुल 26 लोगों को मिली जगह Vijay Kumar Sinha Oath : मैं विजय कुमार सिन्हा… विजय सिन्हा दूसरी बार बनने जा रहे उपमुख्यमंत्री, लिया मंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath Ceremony: PM मोदी पहुंचे पटना, नीतीश कुमार की 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने की शपथ समारोह का होंगे गवाह Samrat Chaudhary Oath : मैं सम्राट चौधरी… सम्राट चौधरी ने दूसरी बार बनने जा रहे उपमुख्यमंत्री, लिया मंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath : मैं नीतीश कुमार… नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली CM पद की शपथ, बिहार में बना नया राजनीतिक रिकॉर्ड Sanjay Singh Tiger: कौन हैं आरा के संजय सिंह टाइगर? जानें क्यों नीतीश कुमार और BJP ने दिखाया विश्वास Bihar Politics : नीतीश ने बिहार में रचा इतिहास: क्या अब देश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे? Rama Nishad: कौन हैं रमा निषाद? जिन्हें नीतीश सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी

CM Oath Ceremony: लिट्टी-चोखा और मखाने की खीर के साथ बिहारी व्यंजन, शपथ समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी

पटना में गुरुवार को आयोजित होने जा रहे एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले खास मेहमानों के लिए बिहार सरकार और आयोजन समिति ने भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध तैयारियां की हैं। गांधी मैदान में बने हैंगरों और ग्रीन रूम में चाय-नाश्ते...

CM Oath Ceremony

20-Nov-2025 08:35 AM

By First Bihar

CM Oath Ceremony:  पटना में गुरुवार को आयोजित होने जा रहे एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले खास मेहमानों के लिए बिहार सरकार और आयोजन समिति ने भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध तैयारियां की हैं। गांधी मैदान में बने हैंगरों और ग्रीन रूम में चाय-नाश्ते की पूरी व्यवस्था होटल मौर्या ने संभाली है। मेहमानों के स्वागत के लिए स्पेशल चाय के साथ-साथ निमकी, ढोकला, मठरी, बाढ़ की लाई और पिरूकिया जैसी पारंपरिक व्यंजन तैयार रखी गई हैं। होटल प्रबंधन ने हाई-प्रोफाइल मेहमानों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए इन व्यंजनों का पूर्वाभ्यास भी किया है, ताकि कार्यक्रम के दौरान सभी चीज़ें समय पर परोसी जा सकें।


मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और करीब डेढ़ दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचेंगे। इस अवसर पर उन्हें बिहार के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद चखाया जाएगा। मेन्यू में लिट्टी-चोखा और मखाने की खीर को केंद्र बिंदु बनाया गया है, जिनकी तैयारी होटल मौर्या की टीम पूरी बारीकी और पारंपरिक विधि से कर रही है। इसके अलावा अन्य मशहूर बिहारी व्यंजन भी परोसे जाएंगे, ताकि मेहमान बिहार की पाक-परंपरा का पूरा अनुभव कर सकें।


समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए सिर्फ बिहार के व्यंजनों तक ही सीमित नहीं रखा गया। मेन्यू में उन राज्यों के लोकप्रिय व्यंजन भी शामिल किए जा रहे हैं, जिनसे वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पटना आ रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर जैसे राज्य शामिल हैं। यह तैयारी दर्शाती है कि बिहार सरकार इस शपथ ग्रहण को न केवल राजनीतिक, बल्कि सांस्कृतिक और पाक-परंपरा का भी भव्य आयोजन बनाना चाहती है।


सुरक्षा और लॉजिस्टिक व्यवस्था के साथ-साथ भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी उच्च स्तर पर आयोजित किया गया है। मुख्य समारोह स्थल के आसपास और गेस्ट रूम में एम्बुलेंस, चिकित्सक और अन्य आपातकालीन सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।


इसके अलावा, शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए विशेष बैठने और स्वागत व्यवस्था भी की गई है। होटल मौर्या में नाश्ते और भोज्य व्यंजन के साथ-साथ लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इस दौरान मैथिली ठाकुर, लोक कलाकार और अन्य कलाकार परंपरागत नृत्य, संगीत और गायन प्रस्तुत करेंगे, जिससे समारोह में एक सांस्कृतिक और पारंपरिक वातावरण का निर्माण होगा।


गांधी मैदान में यह भव्य तैयारी दर्शाती है कि बिहार सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह को न केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और पाक-परंपरा का उत्सव बनाने की पूरी कोशिश की है। इससे न सिर्फ राज्य की परंपरा का सम्मान होगा, बल्कि आने वाले मेहमानों और जनता के लिए यह समारोह यादगार भी बनेगा।