ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेरबदल, नितिन नबीन समेत कई को Z कैटेगरी की सुरक्षा, तेजस्वी की घटी Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा महारानी कामसुंदरी देवी को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे राज्यपाल, बोले..शिक्षा के क्षेत्र में राजपरिवार का अतुलनीय योगदान मुंगेर पैक्स चुनाव: जेल में बंद प्रत्याशी ने हथकड़ी में दाखिल किया नामांकन Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी कैंपस में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच खूनी जंग, सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बढ़ा विवाद Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने एक और विधायक का टिकट किया कन्फर्म! इस हाई प्रोफाइल सीट पर JDU के बड़े नेता की थी नजर

Bihar Politics: बिहार के बरबीघा सीट से जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार का टिकट एक बार फिर तय माना जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उनकी उम्मीदवारी लगभग पक्की हो गई है, जबकि इस हाई प्रोफाइल सीट पर जेडीयू के एक बड़े मंत्री की भी दावेदारी थी।

Bihar Politics

19-Sep-2025 09:02 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों में टिकट के दावेदार पार्टी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। जेडीयू में भी सीटों की दावेदारी शुरू हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और विधायक का टिकट कन्फर्म कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने जिस सीट से विधायक का टिकट कन्फर्म किया है, उस हाई प्रोफाइल सीट पर जेडीयू के बड़े नेता की पहले से नजर थी।


दरअसल, शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा से जेडीयू के विधायक सुदर्शन कुमार का टिकट कन्फर्म हो गया है। जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। मुलाकात की तस्वीरे सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बरबीघा से एक बार फिर से सुदर्शन कुमार का टिकट कन्फर्म हो गया है।


सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए जेडीयू के विधायक सुदर्शन कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बिहार को तरक्की की राह पर ले जाने वाले बिहार के महान नेता मेरे अभिभावक मेरे परम् आदरणीय नेता बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। उनसे काफी स्नेह पूर्ण और अच्छी मुलाकात रही। उनके नेतृत्व में बिहार बहुत तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए हम सब मिलकर काम करने के लिए कृत संकल्पित हैं। ईश्वर हमेशा उन्हें  स्वस्थ और दीर्घायु रखें”।


जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार के इस पोस्ट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बरबीघा सीट की उनकी उम्मीदवारी तय हो चुकी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आशीर्वाद उन्हें मिल चुका है। बता दें कि इस सीट जेडीयू के बड़े मंत्री की काफी पहले से नजर थी। विधायक और मंत्री के बीच इसको लेकर अदावत भी सामने आई थी और दोनों के बीच विवाद भी हुआ था।